27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क दुर्घटना में साइकिल सवार की मौत

हॉस्पीटल चौक के पास एनएच-31 पार करने के दौरान हुई दुर्घटना समेली : पोठिया ओपी क्षेत्र के राष्ट्रीय राज्यमार्ग 31 पर बुधवार की संध्या सड़क पार करने के दौरान समेली चकला मौला नगर निवासी साइकिल सवार की मौत हो गयी. घटना के बाद कुछ देर के लिए एनएच पर आवागमन बाधित हो गया. सूचना मिलने […]

हॉस्पीटल चौक के पास एनएच-31 पार करने के दौरान हुई दुर्घटना

समेली : पोठिया ओपी क्षेत्र के राष्ट्रीय राज्यमार्ग 31 पर बुधवार की संध्या सड़क पार करने के दौरान समेली चकला मौला नगर निवासी साइकिल सवार की मौत हो गयी. घटना के बाद कुछ देर के लिए एनएच पर आवागमन बाधित हो गया. सूचना मिलने के बाद पोठिया ओपी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मिली जानकारी के अनुसार समेली चकला मौला नगर वार्ड संख्या एक निवासी जीवनलाल मंडल उम्र (50) जो अपने घर से खेत जाने के क्रम में हॉस्पीटल चौक के पास एनएच-31 पार कर रहा था. जहां पूर्णिया की ओर से आ रही डीसीएम ने तेज रफ्तार से धक्का मार दिया. इससे उनके सिर पर गहरी चोट लगी व साइकिल क्षतिग्रस्त हो गयी. ग्रामीणों की मदद से अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी.
घटना की सूचना मिलते ही पोठिया थानाध्यक्ष शदाबुल हक, सअनि महेश शर्मा, सुबोद यादव सदल पहुंचे. जहां कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम हेतु कटिहार सदर भेजा और चालक व वाहन को पकड़ थाने लायी. वहीं मृतक की पत्नी सुनिता देवी व तीन पुत्र व एक पुत्री सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. ग्रामीणों ने बताया कि एम्बुलेंस कर्मी हड़ताल पर थे. इसके कारण एम्बुलेंस भी नहीं मिल सका. ग्रामीणों ने कहा यदि तुरंत एम्बुलेंस मिलता तो बाहर ले जाने पर जान बच सकती थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें