19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धूप निकलने से मिली थोड़ी राहत

कटिहार : जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में ठंड को लेकर रविवार को भी लोग परेशान रहे. हालांकि पिछले तीन दिन से मौसम के साफ रहने की वजह से लोगों को थोड़ी राहत मिली है. रबी व मक्का लगाने वाले किसानों को दिन में धूप होने से राहत मिली है. वहीं देर रात से […]

कटिहार : जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में ठंड को लेकर रविवार को भी लोग परेशान रहे. हालांकि पिछले तीन दिन से मौसम के साफ रहने की वजह से लोगों को थोड़ी राहत मिली है. रबी व मक्का लगाने वाले किसानों को दिन में धूप होने से राहत मिली है. वहीं देर रात से अहले सुबह तक ठंड का प्रकोप अब भी जारी है. शाम छह बजे के बाद से ही ठंड की वजह से बाजार की रौनक घट जाती है.

बाजार से दुकानदार व प्रतिष्ठान बंद कर घर चले जाते हैं. यही स्थिति गांवों की भी है. ग्रामीण क्षेत्र में शाम के बाद चहल-पहल कम हो जाती है. ठंड की वजह से खासकर फुटपाथी दुकानदार व फुटपाथ पर रहने वाले लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. इस बीच मौसम के साफ हो जाने की वजह से विद्यालय में पठन पाठन भी सामान्य दिनों की तरह होने लगा है. फुटपाथ पर गुजर बसर करने वाले लोग ठंड में विद्यालय के बरामदा, स्टेशन परिसर, बस स्टैंड आदि में शरण लेकर किसी तरह रात गुजारने को विवश हैं, जबकि मेहनत मजदूरी कर आजीविका चलाने वाले लोग भी इस ठंड से प्रभावित हैं. ऐसे लोगों को ठंड में भी मजदूरी के लिए निकलना पड़ता है. दूसरी तरफ पिछले तीन दिन से मौसम साफ होने की वजह से लोगों ने राहत की सांस ली है.
ठंड से गरीब-गुरबों को जीना हुआ मुश्किल.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें