कटिहारः पटना के बेउर जेल में बंद कटिहार मेडिकल कॉलेज के डायरेक्टर सह लोजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अशफाक अहमद करीम को अवैध शस्त्र के मामले में मंगलवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में कड़ी सुरक्षा के बीच पेश किया गया. इस कांड में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने अशफाक करीम के उपस्थापन के निर्देश दिया था.
ज्ञात हो कि तत्कालीन मुफस्सिल थानाध्यक्ष किंग कुंदन ने 25 मार्च 2013 को कांड संख्या 92/2013 में दिये फर्द बयान में कहा था कि पटना के शास्त्री नगर थाना कांड संख्या 213/13 से संबंधित अनुसंधान के क्रम में पटना पुलिस के डीएसपी मनीष कुमार सिन्हा कटिहार मेडिकल कॉलेज की जांच करने पहुंचे थे. इसी दौरान मेडिकल कॉलेज के प्रशासक अशफाक करीम के प्रशासनिक कार्यालय में एक खाली रिवाल्वर व एक लाइसेंसी रिवाल्वर पाया गया था. मुफस्सिल थाना में अशफाक करीम के विरुद्ध आर्म्स एक्ट की धारा 25-1बी(ए)/26/35 के तहत मामला दर्ज किया गया था.
न्यायालय परिसर मेंसमर्थकों की थी भीड़
न्यायालय में अशफाक करीम की पेशी के दौरान लोजपा के नेताओं की भीड़ देखी. इस दौरान अस्पताल प्रशासन के भी अधिकारी मौजूद थे. समर्थकों की भीड़ मंडल कारा के गेट पर भी लगी रही. पटना से आयी पुलिस अभिरक्षा में करीम को पुन: जेल भेज दिया गया.