कटिहार : शहर में ट्रैफिक व्यवस्था भगवान भरोसे चल रहा है. यही वजह है कि रोज जाम की समस्या से शहरवासी व दूर दराज से आने वाले लोगों को जूझना पड़ता है. इस ओर न जिला प्रशासन का कोई ध्यान है न ही पुलिस का. जिसके कारण लोग रोज घंटों परेशान होते हैं. कई लोग तो ट्रैफिक व्यवस्था से अजीज होकर अपना रास्ता बदल कर चलने को विवश हो रहे हैं. हाल यह है कि पांच मिनट का सफर तय करने में घंटे भर का समय लग जाता है. यह स्थिति ट्रैफिक पुलिस की लापरवाही से उत्पन्न हो रही है.
Advertisement
ट्रैफिक व्यवस्था के नाम पर महज औपचारिकता मिनटों का सफर घंटे में तय करते हैं लोग
कटिहार : शहर में ट्रैफिक व्यवस्था भगवान भरोसे चल रहा है. यही वजह है कि रोज जाम की समस्या से शहरवासी व दूर दराज से आने वाले लोगों को जूझना पड़ता है. इस ओर न जिला प्रशासन का कोई ध्यान है न ही पुलिस का. जिसके कारण लोग रोज घंटों परेशान होते हैं. कई लोग […]
दरअसल ट्रैफिक पुलिस का काम करने का तरीका काफी लापरवाही भरा है. उन्हें जाम की समस्या उत्पन्न नहीं हो इससे मानो कोई लेना देना ही नहीं है. यही नहीं अप्रशिक्षित ट्रैफिक पुलिस के कारण भी यह समस्या उत्पन्न हो रही है. यदि सभी ट्रैफिक पुलिस को प्रशिक्षण देकर तैयार किया जाय तथा उसपर विशेष निगरानी रखी जाय तो समस्या से निदान संभव है.
सोमवार को प्रभात खबर की टीम ने शहर में ट्रैफिक पुलिस के कार्यशैली का जायजा लिया और जानने का प्रयास किया कि वे शहर में जाम की समस्या उत्पन्न नहीं हो इसके लिए कितना सजग रहते हैं. जायजा लेने के क्रम में पाया गया कि अधिकांश ट्रैफिक पुलिस को अपने काम से कोई मतलब नहीं है. कई जगह तो दिखावे भर के लिए ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की गयी है. नो इंट्री क्षेत्र हो या एक तरफा रास्ता उसे सूचारू ढंग से लागू करने में पुलिस पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है. यही नहीं कई जगह तो ट्रैफिक पुलिस थे ही नहीं ऐसे में वहां बार-बार जाम की जाम की समस्या उत्पन्न हो रही थी.
एक तरफा रास्ता का नहीं हो रहा था पालन
जाम की परेशानी से निजात दिलाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा शहर के हर एक चौक चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था की गयी है. जिनका काम है की सड़कों पर कभी भी जाम की समस्या नहीं उत्पन्न हो. लेकिन इनके रहने के बाद भी हमेशा जाम की समस्या उत्पन्न होती है. शहर के सभी चौक चौराहों का जायजा लिया तो दो, तीन चौक को छोड़कर सभी चौक चौराहा पर ट्रैफिक पुलिस नदारद दिखे. जिन चौकों पर ट्रैफिक पुलिस थे. उनके होने या न होने का कोई मतलब ही नहीं था. सहायक थाना स्थित अमर जवान गोलंबर के पास एक ट्रैक्टर की वजह से जाम की समस्या उत्पन्न हो गयी थी. लेकिन ट्रैफिक पुलिस इस ओर ध्यान नहीं दे रहे थे. जिसके चलते थोड़ी देर के लिए वहां जाम की समस्या उत्पन्न हो गयी. बाटा चौक से मंगल बाजार जाने वाली सड़क एक तरफा रास्ता है, लेकिन ट्रैफिक पुलिस के रहने के बावजूद भी इस सड़क पर दोनों तरफ से से आवागमन हो रहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement