सीएम के आगमन से पूर्व अधूरे काम पूरा करने का निर्देश
Advertisement
खाद्यान्न उठाव में लाएं तेजी, तीन तक कूपन वितरण पूरा करें : डीएम
सीएम के आगमन से पूर्व अधूरे काम पूरा करने का निर्देश कटिहार : समाहरणालय के सभा कक्ष में मंगलवार को जिला पदाधिकारी ललन जी की अध्यक्षता में आपूर्ति विभाग की बैठक हुई. बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी अभिनय भास्कर ने नौ सूत्री एजेंडा प्रस्तुत किया. एजेंडावार समीक्षा करते हुए डीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश […]
कटिहार : समाहरणालय के सभा कक्ष में मंगलवार को जिला पदाधिकारी ललन जी की अध्यक्षता में आपूर्ति विभाग की बैठक हुई. बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी अभिनय भास्कर ने नौ सूत्री एजेंडा प्रस्तुत किया. एजेंडावार समीक्षा करते हुए डीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये. खाद्यान्न उठाव की समीक्षा करते हुए डीएम ने राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक को आवश्यक निर्देश दिया. डीएम ने कहा कि खाद्यान्न उठाव में किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं होगी
समय पर खाद्यान्न उठाव करें, ताकि लाभुकों को सुविधा मिल सके. डीएम ने कूपन वितरण की समीक्षा करते हुए पाया कि कुछ प्रखंड अब भी कूपन वितरण में पीछे चल रहा है. डीएम ने ऐसे प्रखंड के बीडीओ को निर्देश दिया कि तीन दिसंबर तक कूपन वितरण की प्रक्रिया पूरी कर प्रतिवेदन उपलब्ध करायें.
इस अवधि तक कूपन नहीं वितरण होने तक कार्रवाई की जायेगी. बैठक में खाद्य सुरक्षा योजना के तहत सर्वे कर नाम हटाने व जोड़ने की प्रक्रिया की समीक्षा करते हुए डीएम ने एसडीओ को निर्देश दिया कि अयोग्य व्यक्ति का नाम हटाने का काम शीघ्र पूरा करें. जिससे उसके स्थान पर योग्य व पात्र लाभुक का नाम जोड़ा जा सके. बैठक में गोदाम एवं उसके पहुंच पथ की भी समीक्षा की गयी. डीएम ने बैठक में खासतौर से कहा कि मुख्यमंत्री के आगमन निश्चय यात्रा के तहत होना है.
ऐसे में आपूर्ति से जुड़े अधूरे कार्य को शीघ्र पूरा करें. साथ ही लाभुकों को खाद्य सुरक्षा योजना के तहत मिलने वाले राशन किरासन की स्थिति पर भी नजर रखे. लाभुकों को परेशानी नहीं हो इसके लिये प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी व अन्य अधिकारी निगरानी रखेंगे तथा अपने-अपने क्षेत्र का निरीक्षण करते रहेंगे. बैठक में सदर एसडीओ सुभाष नारायण, मनिहारी एसडीओ अरूण कुमार सिंह, बारसोई एसडीओ फिरोज अख्तर सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement