31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गड्ढे में िगरी स्कूल बस, आधा दर्जन बच्चे गंभीर रूप से घायल

रंगपुरा चौक स्थित लिबरी पुल के समीप हुआ हादसा धमदाहा : प्रखंड के मीरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत रंगपुरा चौक स्थित लिबरी पुल के समीप सोमवार को दिन के 03:50 बजे बच्चों से भरी एक स्कूल बस सड़क के नीचे गहरे गड्ढे में जा गिरी. हालांकि गणीमत रही कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. लेकिन […]

रंगपुरा चौक स्थित लिबरी पुल के समीप हुआ हादसा

धमदाहा : प्रखंड के मीरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत रंगपुरा चौक स्थित लिबरी पुल के समीप सोमवार को दिन के 03:50 बजे बच्चों से भरी एक स्कूल बस सड़क के नीचे गहरे गड्ढे में जा गिरी. हालांकि गणीमत रही कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. लेकिन करीब आधा दर्जन बच्चे गंभीर रूप से जख्मी हो गये. बताया जा रहा है कि स्कूल बस जिला मुख्यालय के माउंट जियोन स्कूल की है, जो बच्चों को घर पहुंचाने के लिए जा रही थी. बस की रफ्तार काफी तेज थी. इस क्रम में लिबरी पुल के समीप बस के सामने से अचानक एक बकरी दौड़ गयी. बकरी को बचाने के क्रम में बस अनियंत्रित हो गयी और सड़क किनारे गहरे गड्ढे में जा गिरी.
जिसके कारण बस भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी है. सूचना मिलते ही एसडीएम पवन कुमार मंडल, सीओ अमर कुमार राय, मीरगंज थानाध्यक्ष विजयेंद्र कुमार व रंगपुरा मुखिया नवल किशोर यादव मौके पर पहुंचे. इसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से सभी बच्चों को बस से बाहर निकाला गया. स्कूल में 08 वीं कक्षा की छात्रा घरारी नवटोलिया निवासी ललन कुमार यादव की पुत्री साक्षी कुमारी की हालत काफी गंभीर थी, उसे तत्काल ही बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया गया. इसके अलावा अन्य बच्चों को भी उपचार के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया.
नियमित चालक की जगह दामाद चला रहा था बस
बस का खलासी केनगर प्रखंड अंतर्गत काझा निवासी रंजीत कुमार गुप्ता ने बताया कि नियमित तौर पर किसी इंजारूल नामक व्यक्ति द्वारा बस का परिचालन किया जाता है. लेकिन सोमवार को वह अवकाश पर था और उसने अपने दामाद इम्तियाज आलम को बस चलाने के लिए भेजा था. लिबरी पुल के पास बस के ठीक सामने अचानक एक बकरी दौड़ गयी. जिसे बचाने के क्रम में इम्तियाज का बस से संतुलन बिगड़ गया और बस गहरे गड्ढे में जा गिरी.
वही मीरगंज निवासी चौथी कक्षा के छात्र प्रिंस कुमार ने बताया कि जिस वक्त घटना घटित हुई, उस वक्त बस में कुल 35 बच्चे सवार थे. बच्चों ने बताया कि बस में शीशा नहीं होने की शिकायत भी कई बार की गयी है. लेकिन शिक्षक यह कह कर फटकार लगा देते हैं कि इससे केवल शिकायतकर्ता बच्चे मात्र को ही परेशानी है. एसडीएम पवन कुमार मंडल ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामले में स्कूल प्रबंधन की लापरवाही सामने आयी है.
सूचना फैलते ही जुट गयी अभिभावकों की भीड़
स्कूल बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना लोगों में कानों-कान फैल गयी. जिसके बाद अभिभावकों की भीड़ मौके पर जुट गयी. लेकिन ग्रामीणों के सहयोग को देख अभिभावक भी संतुष्ट नजर आये. हालांकि घटना के लिए अभिभावक स्कूल प्रशासन को जिम्मेवार ठहरा रहे थे. मुखिया नवल किशोर यादव की पुत्री छठी कक्षा की छात्रा राज रानी व पुत्र आठवीं कक्षा का छात्र आनंद राज, विनोद कुमार साह का पुत्र आठवीं कक्षा का छात्र रवि रौशन, अरूण कुमार ठाकुर की पुत्री चौथी कक्षा की छात्रा नेहा कुमारी व आठवीं कक्षा की छात्रा सेजल कुमारी, ललित गुप्ता का पुत्र प्रिंस कुमार आदि को भी गंभीर चोटें आयी थी. अभिभावकों ने बताया कि चालक द्वारा अनियंत्रित बस परिचालन की शिकायत कई बार स्कूल प्रबंधन से की गयी है. लेकिन इसके बावजूद कोई सुधार नहीं हो रहा था. अभिभावकों का कहना था कि जिस प्रकार से बस का परिचालन किया जाता था, वे हमेशा सशंकित रहते थे. सोमवार की घटना भी इसी का परिणाम है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें