फलका : जिले के फलका प्रखंड का चर्चित मोरसंडा गांव की नवविवाहिता अपहरण मामले का नौ दिन बीत जाने के वावजूद अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है. नवविवाहिता की मां इंसाफ के लिए दर-दर भटक रही है. एसपी के जनता दरबार से लेकर थाने तक अपनी गुहार लगा चुकी है पर उसकी बेटी का अब तक कोई पता नहीं चला है.
पीड़िता का आरोप है की आरोपित मुखिया गोपाल कृष्ण व उनका बड़ा पुत्र बेखौफ गांव में घूम रहे हैं और बराबर धमकी भी देते हैं. उसने बताया कि दुश्मन की नजर हमारी दौलत और इज्जत पर लग गयी. मुखिया गोपाल कृष्ण के पुत्र नीरज कुमार व उनके परिवार सभी षड़यंत्र रच कर उसकी नवविवाहिता पुत्री को 18 नवम्बर को अहले सुबह हथियार के बल पर अगवा कर लिये. अब मैं किसके सहारे जिंदगी जीऊंगी. हालांकि फलका थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी वअपहृत नवविवाहिता की तलाश में छापेमारी की जा रही है.