ग्रामीणों ने लगाया आरोप, बीडीओ ने पूछा स्पष्टीकरण
Advertisement
ग्रामीण आवास सहायिका के स्थान पर उनके शिक्षक पति करते हैं सारा काम
ग्रामीणों ने लगाया आरोप, बीडीओ ने पूछा स्पष्टीकरण कटिहार : मनसाही प्रखंड के फुलहारा पंचायत की ग्रामीण आवास सहायिका का सारा कार्य उसके पति संभालते है. साथ ही बैठक में भी पत्नी के बजाय पति ही उपस्थित होते है. यहां तक कि बैठक आवास सहायिका की अनुपस्थिति को लेकर बीडीओ ने सहायिका को पत्रांक 1517 […]
कटिहार : मनसाही प्रखंड के फुलहारा पंचायत की ग्रामीण आवास सहायिका का सारा कार्य उसके पति संभालते है. साथ ही बैठक में भी पत्नी के बजाय पति ही उपस्थित होते है. यहां तक कि बैठक आवास सहायिका की अनुपस्थिति को लेकर बीडीओ ने सहायिका को पत्रांक 1517 दिनांक 26 नवंबर के माध्यम से आवास सहायिका को स्पष्टीकरण मांगा है कि आखिर क्या वजह है कि आपके स्थान पर आपके पति अबुल कलाम जो एक शिक्षक के पद पर तैनात है.
वह कार्य संभालते है. बताते चले कि मनसाही प्रखंड में प्रखंड आवास सहायिका के पद पर तैनात इशरत परवीन जिसके पति मनियां विद्यालय के शिक्षक के पद पर तैनात हैं. वह अपनी पत्नी के प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की कार्य भार को संभालते है. साथ ही उनके सभी बैठक में भी उपस्थित रहते है.
बैठक में अनुपस्थित रहने की वजह से बीडीओ उमेश प्रसाद सिंह ने प्रखंड आवास सहायिका से स्पष्टीकरण मांगा है. बीडीओ श्री सिंह ने पत्रांक में कहा है कि ग्राम सभा की बैठक में ग्रामीण आवास सहायिका फुलहारा के स्थान पर आपके पति अबुल कलाम ने भाग लिया तथा कागजी कार्रवाई करते हुये दिख रहे हैं जो लोक सेवकों के आचरण के विरुद्ध है. अत: पत्र प्राप्ति के बाद स्पष्ट करें कि किस परिस्थिति में आपके बदले आपके पति ने ग्रामसभा की बैठक में भाग लिया.
राशि मंे घालमेल का भी आरोप : मनसाही प्रखंड के कजरा निवासी अब्दुल रज्जाक ने बताया कि उसका भी नाम प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) राशि की सूची में था. लेकिन अबुल कलॉम के द्वारा पेश की गयी राशि का भुगतान नहीं किये जाने पर अब्दुल रज्जाक का नाम सूची से हटाने के लिए उसे लापता घोषित कर दिया है. अब्दुल रज्जाक ने बताया कि इस योजना की राशि को लेकर सूची में अबुल कलॉम इस प्रकार की छेड़छाड़ करते है. साथ ही प्रधानमंत्री आवास का आंवटन देने से पूर्व उनकी पेशकश को मानने वाले को शीघ्र ही उक्त राशि का मुहैया करा दिया जाता है.
शैक्षणिक कार्य पर नहीं देते हैं ध्यान
ग्रामीणों का आरोप है उक्त शिक्षक अपने शैक्षणिक कार्य को छोड़कर अपने पत्नी के कार्य भार को संभालते है. मनिया स्थित विद्यालय में अबुल कलॉम शिक्षण के पद पर कार्यरत है. इस बीच अपने पत्नी के सारे कार्य का संपादन वह करते हैं. प्रखंड में आवंटित इंदिरा आवास की राशि का वितरण किन्हें देनी है और किस प्रकार देनी है यह निर्णय सहायिका पति अबुल कलाम लेते हैं.
कहते है बीडीओ
इस संदर्भ में बीडीओ उमेश प्रसाद सिंह ने कहा कि इशरत परवनी के पति अबुल कलम बैठक में सम्मिलित हुए थे. इसके लिए ग्रामीण आवास सहायिका से स्पष्टीकरण भी मांगा गया है. अभी इशरत परवीन की ओर से मामले में रिपाेर्ट जमा नहीं की गयी है. रिपोर्ट मिलते ही मामले में विभागीय कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement