कोढ़ा स्थित एनएच-31 पर जुरावगंज के पास की घटना
Advertisement
ट्रक-कार में टक्कर, शाहकुंड के युवक सहित तीन की मौत
कोढ़ा स्थित एनएच-31 पर जुरावगंज के पास की घटना कोढ़ा (कटिहार) : कोढ़ा थाना क्षेत्र के एनएच-31 जुरावगंज के पास शनिवार की सुबह लगभग चार बजे ट्रक व कार की आमने-सामने की टक्कर में कार सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी. पुलिस ने बताया कि घने कोहरे के कारण दुर्घटना हुई […]
कोढ़ा (कटिहार) : कोढ़ा थाना क्षेत्र के एनएच-31 जुरावगंज के पास शनिवार की सुबह लगभग चार बजे ट्रक व कार की आमने-सामने की टक्कर में कार सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी. पुलिस ने बताया कि घने कोहरे के कारण दुर्घटना हुई है.
सिलीगुड़ी से पटना जा रहे थे : सिलीगुड़ी से पटना जा रही कार व ट्रक में आमने-सामने की टक्कर हो गयी. इस हादसे में कार सवार मो अफरोज (29), क्रांति मंडल (32) व चालक रवि पूर्वे (35) की मौके पर ही मौत हो गयी. मृत अफरोज पिता सुलेमान शाहकुंड, भागलपुर, क्रांति मंडल पिता सिकंदर मंडल गांव कुमारडीह थाना धोरैया, बांका व रवि पूर्वे पिता विजय पूर्वे दार्जिलिंग के रहनेवाले थे. हादसे की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी.
मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष अजित प्रसाद सिंह व पुलिस बल ने कार में फंसे तीनों शवों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला. इसके बाद मृत युवकों के परिजनों को सूचना दी गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि घने कोहरे की वजह से दुर्घटना हुई है. ट्रक चालक की लापरवाही के कारण तीन युवकों की जान चली गयी. मृत क्रांति के पिता के बयान पर मामला दर्ज किया जा रहा है. शवाें को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement