राज्यपाल 10.50 बजे पूर्वाह्न में बीएमपी-7 मैदान में हेलिकॉप्टर से उतरेंगे
Advertisement
राज्यपाल के आगमन को ले सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
राज्यपाल 10.50 बजे पूर्वाह्न में बीएमपी-7 मैदान में हेलिकॉप्टर से उतरेंगे कटिहार : राज्यपाल रामनाथ कोविंद के शुक्रवार को कटिहार आगमन पर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े प्रबंध किये गये हैं. कार्यक्रम स्थलों को विभिन्न स्तरों पर सजाया गया है. राज्यपाल के स्वागत के लिए कटिहार सज-धज कर तैयार है. राज्यपाल शुक्रवार को दस बजे पूर्वाह्न […]
कटिहार : राज्यपाल रामनाथ कोविंद के शुक्रवार को कटिहार आगमन पर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े प्रबंध किये गये हैं. कार्यक्रम स्थलों को विभिन्न स्तरों पर सजाया गया है. राज्यपाल के स्वागत के लिए कटिहार सज-धज कर तैयार है. राज्यपाल शुक्रवार को दस बजे पूर्वाह्न में पटना से कटिहार के लिए रवाना होंगे. 10.50 बजे पूर्वाह्न में स्थानीय बीएमपी-सात मैदान में उतरेंगे.
राज्यपाल बीएमपी-सात मैदान से 10.55 बजे एएएम चिल्ड्रेंस एकेडमी फसिया के लिए सड़क मार्ग से रवाना होंगे. 11.10 में राज्यपाल एएएम चिल्ड्रेंस एकेडमी पहुंचेंगे. यहां राज्यपाल एएएम चिल्ड्रेंस एकेडमी के स्वर्ण जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे. 01.10 बजे अपराह्न में राज्यपाल जिला अतिथि गृह के लिए रवाना होंगे. 02.15 बजे अपराह्न तक राज्यपाल जिला अतिथिगृह में भोजन व विश्राम करेंगे.
यहां के बाद 02.25 बजे अपराह्न में राज्यपाल समाहरणालय के समीप स्थित प्रशाल भवन पहुंचेंगे. 03.30 बजे अपराह्न तक राज्यपाल प्रशाल भवन में भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. 03.20 बजे अपराह्न में राज्यपाल प्रशाल भवन से बीएमपी-सात मैदान स्थित हैलीपैड के लिए रवाना होंगे. राज्यपाल 03.25 बजे अपराह्न में हेलीपैड तक पहुंचेंगे. यहां से 03.30 बजे अपराह्न में राज्यपाल पटना के लिए रवाना हो जायेंगे. राज्यपाल के आगमन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा संयुक्त आदेश जारी कर उनके रूट चार्ट के तहत कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement