चार दिन बाद भी पुलिस को नहीं मिली कोई सफलता
Advertisement
सौरभ का पता नहीं, सीसीटीवी फुटेज खंगाला
चार दिन बाद भी पुलिस को नहीं मिली कोई सफलता एक लड़की समेत उसके कई दोस्तों से पुलिस कर चुकी है पूछताछ प्रेम प्रसंग, आपसी रंजिश समेत अन्य बिंदुओं पर पुलिस कर रही जांच कटिहार : शहर के अमला टोला निवासी जयप्रकाश चौधरी के पुत्र सौरभ चौधरी को लापता हुए चार दिन बीत गये हैं, […]
एक लड़की समेत उसके कई दोस्तों से पुलिस कर चुकी है पूछताछ
प्रेम प्रसंग, आपसी रंजिश समेत अन्य बिंदुओं पर पुलिस कर रही जांच
कटिहार : शहर के अमला टोला निवासी जयप्रकाश चौधरी के पुत्र सौरभ चौधरी को लापता हुए चार दिन बीत गये हैं, लेकिन अबतक सौरभ का पता नहीं चल पाया है. वहीं पुलिस की जांच पड़ताल भी किसी खास मुकाम पर नहीं पहुंची है. नगर थाना पुलिस सौरभ की बरामदगी को लेकर उसके आधा दर्जन से भी अधिक दोस्तों से पूछताछ कर चुकी है, लेकिन अब तक कोई भी सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है. इससे परिजनों के सब्र का बांध भी टूटता जा रहा है. अपने लाडले की बरामदगी नहीं होने से परिजनों में कोहराम मचा है. हाल यह है कि बेटे की चिंता में व्यवसायी के घर पर चार दिनों से चूल्हा तक नहीं जला है.
उनके जानने पहचाने वाले लोगों का आाने-जाने का सिलसिला जारी है. सौरभ के लापता होने मामले में पुलिस एक लड़की से भी पूछताछ कर चुकी है. पूछताछ में पुलिस को क्या हाथ लगा है पुलिस उसे बताने में परहेज कर रही है. एसडीपीओ लाल बाबू यादव के अनुसार, पुलिस प्रेम प्रसंग, आपसी रंजिश सहित अन्य बिंदुओं पर भी जांच कर रही है. बताते चलें कि गत मंगलवार को 3.30 मिनट पर सौरभ घर से ट्यूशन पढ़ने के लिए निकला था, जिसके बाद से उसका कोई अता पता नहीं है.
घर में चल रहा पूजा पाठ
सौरभ के लापता हुए चार दिन बीत चुके हैं. उसका अब तक कोई सुराग नहीं मिलने से परिजनों में कई तरह के सवाल उत्पन्न हो रहे हैं. ऐसे में मां, बहन सहित अन्य परिजन इकलौते पुत्र की बरामदगी के लिए भगवान की पूजा अर्चना कर रही हैं. वे भगवान से दुआ कर रहे हैं कि सौरभ जहां भी हो सही सलामत हो और सकुशल घर लौट आये.
परिजनों व सौरभ की मां को आशा है कि भगवान उनकी प्राथर्ना को जरूर सुनेंगे. लगातार चार दिनों से सौरभ की मां व बहन पूजा अर्चना कर रही हैं. रिश्तेदारों का भी उनके घर आना-जाना लगा हुआ है.
ट्यूशन पढ़ने क्यों नहीं गया सौरभ
सीसीटीवी फुटेज में अस्पताल रोड तक दिखा
सौरभ घर से तो यह कहकर निकला था कि वह ट्यूशन पढ़ने जा रहा है. उसे ट्यूशन पढ़ने बड़ाबजार जाना था, तो उसके लिए बरबन्ना होते हुए बड़ा बजार निकल जाना चाहिए था. पर, जब पुलिस ने मामले की सघनता से जांच आरंभ की तो पता चला कि सौरभ ट्यूशन के बहाने घर से तो निकला, लेकिन अमला टोला नंदवानी हैंडलूम के सामने से बसंत टॉकिज गली से शहीद चौक पहुंचा. वहां से वह सदर अस्पताल रोड तक गया. उसके बाद वह कहां और किसके साथ गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. नगर थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदू ने कहा कि सौरभ का सीसीटीवी फुटेज मंगलवार को शहीद चौक व उसके आसपास देखा गया है. अब सवाल यह उठता है कि जब सौरभ ट्यूशन की बात कहकर घर से निकला, तो वह ट्यूशन क्यों नही गया. आखिर सौरभ घर से क्या कहकर निकला था. पुलिस इन सारे बिंदुओं पर जांच कर रही है.
चार दिनों से घर में नहीं जला है चूल्हा
चार दिनों से गायब पुत्र की सकुशल बरामदगी की आस में मां, बहन व पिता की आंखें पथरा गयी हैं. परिजन हमेशा दरवाजे की तरफ टकटकी लगाये रहते हैं कब सौरभ घर में दस्तक दे, लेकिन उन्हें निराशा ही हाथ लग रही है. परिजनों को तरह-तरह की चिंता खाये जा रही है. परिजन भूखे प्यासे अपने पुत्र का इंतजार कर रहे हैं. मां की रोते-रोते आंखें सूज गयी है. अपने लाडले की खातिर खाना, पीना सब त्याग चुकी हैं. घर आने वाले लोगों से बार-बार अपने पुत्र को घर लाने की गुहार लगाती हैं.
बहन की फरियाद
चार दिनों से लापता सौरभ की बहन निशा चौधरी ने फरियाद लगायी है कि जो कोई भी मेरे भाई को पकड़ कर रखे हैं. कृपया करके उसे छोड़ दें मैं व परिजन कोई भी कार्रवाई नहीं करेंगे. जो भी थाने को लिख कर दिया गया है सब वापस ले लेंगे और सदा उनके अाभारी बने रहेंगे.
परिजन भयभीत
सौरभ के लापता होने के चार दिनों के बाद भी किसी प्रकार का सुराग नहीं मिलने पर परिजनों में भय का माहौल है. परिजन तरह-तरह की आशंका से भयभीत हैं. सौरभ की मां चार दिनों से रो-रो कर अपने पुत्र की बरामदगी की गुहार लगा रही हैं. पिता व अन्य परिजन भी अपने पुत्र की बरामदगी को लेकर रात-रात भर पुलिस के छापेमारी व तफ्तीश में सहयोग कर रहे हैं.
कहते हैं एसडीपीओ
इस संदर्भ में एसडीपीओ लालबाबू यादव ने कहा कि पुलिस सौरभ की बरामदगी को लेकर मामले की सघनता से जांच कर रही है. इस मामले में सौरभ के आधा दर्जन से भी अधिक दोस्तों से पूछताछ की जा चुकी है. सौरभ की बरामदगी को लेकर पुलिस शहर में लगे कई स्थानों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है कि आखिर अंतिम समय में सौरभ के साथ कौन था. इस मामले में संदेह के आधार पर पुलिस लगातार छापेमारी भी कर रही है. शीघ्र ही सौरभ को बरामद कर लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement