कटिहार : बिहार के कटिहार में पांच सौ और हजार रुपये के पुराने नोटों के बंद होनेकाे लेकर हुए विवाद में एक दुकानदार की जान जाते-जाते बची. 500 रुपये के पुराने नोट को लेकर शुरू हुआ विवाद इतना आगे जा पहुंचा कि फेरीवाले को चाकू मार दिया गया. फिलहाल कुर्सेला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उसका इलाज चल रहा है. घटना के बाद से आरोपी दुकानदार फरार है. पुलिस मामलेकीजांच में जुटी है.
घटना कुर्सेला थाना क्षेत्र के कुर्सेला बाजार की है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जेनरल स्टोर का दुकानदार दुकान में फेरी का सामान पहुंचने वालेपीड़िता को 500 रुपये का पुराना नोट बतौर बकाया पैसा के रूप में देना चाह रहा था. जबकि फेरीवाला अपना बकायारकम 100 रुपयों के नोटों के रूप में लेना चाह रहा था. इसी बात को लेकर दोनों में पहले बहस हुई जो बाद में मारपीट तक जा पहुंची.
इसके बाद दुकानदार ने फेरीवाले को चाकू मार दिया. हालांकि फेरीवाले की जान बच गयी. फिलहाल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उसका इलाज चल रहा है.वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.