तैयारी. 47 छठ घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, मौजूद रहेंगे पुलिस कर्मी
Advertisement
तैराक व गोताखोर रहेंगे तैनात
तैयारी. 47 छठ घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, मौजूद रहेंगे पुलिस कर्मी खुफिया विभाग की सूचना के अनुसार नेपाल के रास्ते बिहार में पांच आंतकी प्रवेश करने की जानकारी मिलते ही जिले को अलर्ट कर पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है. कटिहार : लोक आस्था का महापर्व छठ को सौहार्द व शांतिपूर्ण […]
खुफिया विभाग की सूचना के अनुसार नेपाल के रास्ते बिहार में पांच आंतकी प्रवेश करने की जानकारी मिलते ही जिले को अलर्ट कर पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है.
कटिहार : लोक आस्था का महापर्व छठ को सौहार्द व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. जिला पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर सभी छठ घाटों पर सुरक्षा को लेकर भारी संख्या में दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी की भी तैनाती की है. वहीं खुफिया विभाग की सूचना के अनुसार नेपाल के रास्ते बिहार में पांच आंतकी प्रवेश करने की जानकारी मिलते ही जिले को अलर्ट कर पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है. साथ ही सभी घाटों पर पुलिस पदाधिकारी सादे लिबास, खुफिया पुलिस सहित पुलिस पदाधिकारी सादे लिबास में भी छठ घाटों पर तैनात रहेंगे.
छठ घाट पर मेटल डिटेक्टर से भी घाट की सुरक्षा की जांच होती रहेगी. सनद हो कि शुक्रवार को नहाय खाय से आरंभ हो गया. शनिवार को छठ व्रती खरना कर उसका प्रसाद ग्रहण कर दो दिनों तक उपवास रखेंगे. सोमवार को सुबह भगवान भाष्कर को अर्घ देने के पश्चात छठ व्रती प्रसाद ग्रहण करने के पश्चात ही भोजन ग्रहण करेंगे. छठ को लेकर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है. जिले के शहरी क्षेत्रों के 47 घाटों व ग्रामीण क्षेत्रों के करीब 85 घाटों पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है.
छठ पर्व शांत व सौहार्द वातावरण में संपन्न कराने को जिला प्रशासन कटिबद्ध है. डीएम ललन जी व एसपी डॉ सिद्धार्थ मोहन जैन के निर्देश पर सभी छठ घाटों पर दंडाधिकारी के साथ सशस्त्र पुलिस बल के जवान व लाठी पुलिस पार्टी की तैनाती की गयी है. छठ में महिलाओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए महिला पुलिस बलों की भी तैनाती की गयी है. शहरी क्षेत्र के 47 घाटों पर नगर थाना के 10 घाट, सहायक थाना क्षेत्र के 15 व मुफस्सिल थाना क्षेत्र के 22 घाटों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी की भी तैनाती की गयी है. प्रखंड क्षेत्र के करीब 85 घाटों पर भी सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है.
पानी की गहराई को मापने के लिए दिया खतरे का िनशान : डीएम के निर्देश पर सभी छठ घाटों पर सुरक्षा के मद्देनजर तैराक व गोताखोर की व्यवस्था की गयी है. शहरी क्षेत्र के कारी कोसी घाट, बालू घाट, विजय बाबू पोखर घाट, बीएमपी घाट, सहित अन्य घाटों पर तैराक व गोताखोर की व्यवस्था की गयी है. साथ ही छठ घाटों की पानी की गहराई को माप कर खतरे का निशान भी दिया गया है. अर्घ देने व स्नान के दौरान श्रद्धालु के डूबने की आशंका को देखते हुए तैराक व गोताखोर की भी व्यवस्था की गयी है.
छठ घाट पर सादे लिबास में तैनात रहेंगे पुलिस कर्मी.
डीएम व एसपी ने जिले के सभी संवेदन शील व अतिसंवेदन शील घाटों की पहचान कर वहां सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है. जिला प्रशासन के द्वारा चिन्हित घाटों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बलों व सश्स्त्र बलों की भारी संख्या में तैनाती की गयी है. बारसोई अनुमंडल के कुछ एक घाट जहां बीते वर्ष पूर्व दो पक्षों के बीच विवाद उत्पन्न हो गयी थी. उन घाटों पर भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया है.
छठ घाट तक पहुंचने वाले सभी मार्ग को दुरुस्त करने का निर्देश साथ ही छठ घाट में जाने वाले मार्ग पर होने वाले भीड़ को देखते हुए यातायात को लेकर पुलिस बलों की तैनाती करने का निर्देश जारी किया गया है.
ताकि श्रद्धालुओं को छठ घाट पर पहुंचने में किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना नहीं करना पड़े. वहीं अगर छठ घाट जाने में अगर चचरी पुल पड़ती है तो उसकों अविलंब दुरुस्त करावें तथा पुल के आरपार सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी है ताकि विधि व्य व्यवस्था बिगड़ने पर श्रद्धालुओं के साथ किसी प्रकार की घटना घटित न हो.
अफवाहों पर नहीं दें ध्यान
डीएम ललन जी व एसपी डॉ सिद्धार्थ मोहन जैन ने कहा कि छठ त्योहार में होने वाले अफवाह पर किसी प्रकार का ध्यान न दे. एसपी ने कहा कि त्योहार में अगर किसी के द्वारा अफवाह फैलाने की सूचना प्राप्त होती है तो उसके विरुद्ध अविलंब कार्रवाई की जाये. अफवाह की सूचना मिलते ही प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी अविलंब मामले की जांच कर उक्त भ्रामक अफवाह फैलाने वालों पर विधिसम्मत कार्रवाई करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement