कटिहार : बलिया बेलौन थाना में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक की हृदय गति रूकने के कारण पटना ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गयी है. अवर निरीक्षक शंखनाद की मौत से समस्त पुलिस शोकाकुल है. प्राप्त जानकारी के अनुसार शंखनाद सिंह बलिया बैलोन में सहायक अवर निरीक्षक के पद पर तैनात थे. बीती रात उनके सीने में दर्द हुई. उन्हें इलाज के लिए कटिहार मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भरती कराया गया. चिकित्सक ने उनकी स्थिति को देखते हुए उन्हें पटना रेफर कर दिया. शुक्रवार को पटना ले जाने के क्रम में खगड़िया के समीप उनकी मौत हो गयी. सहायक अवर निरीक्षक की अाकस्मिक ड्यूटी के दौरान सीने में दर्द होने व इलाज के क्रम में मौत हो जाने से समस्त पुलिस परिवार शोकाकुल है.
दिवंगत की मौत की सूचना सअनि के पलामु िजले के नेथाली थाना को दे दी गयी है. उसके परिजनों को दे दी गयी है. संभवत: शनिवार को दिवंगत श्री सिंह को मृत्यु उपरांत सलामी दी जायेगी. तदुपरांत उसका दाह संस्कार किया जायेगा. दिवंगत श्री सिंह शांत व मृदुल स्वभाव के व्यक्ति थे वह अपनी ड्यूटी कर्तव्य निष्ठा के साथ करते रहते थे. दिवंगत श्री सिंह की अाकस्मिक निधन से पुलिस मेंस एसोसिएशन के पदाधिकारी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने शोक व्यक्त किया है. शोक प्रकट करने में पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल कुमार यादवेंदू, नगर थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदू, मोहन कुमार सिंह, सहायक थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, मनसाही थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, कोढ़ा थानाध्यक्ष अजीत कुमार, अनोज कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी ने शोक व्यक्त किया है.