23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फल, सूप व नारियल की खरीदारी में जुटे लोग

कटिहार : नेम निष्ठा व आस्था का महापर्व छठ को लेकर शहर में तैयारियां जोर शोर पर है. पर्व को लेकर बाजारों में अभी से ही चहल पहल शुरू हो चुकी है. शहर व गांव देहात के लोग अभी से ही छठ पूजन सामग्री खरीदने लगे हैं. लोक आस्था के पर्व पर इस बार महंगाई […]

कटिहार : नेम निष्ठा व आस्था का महापर्व छठ को लेकर शहर में तैयारियां जोर शोर पर है. पर्व को लेकर बाजारों में अभी से ही चहल पहल शुरू हो चुकी है. शहर व गांव देहात के लोग अभी से ही छठ पूजन सामग्री खरीदने लगे हैं. लोक आस्था के पर्व पर इस बार महंगाई पर भारी पड़ रही है. पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष सामानों के मूल्य में काफी वृद्धि हुई है.

लगातार सामानों के मूल्य में वृद्धि होने के बावजूद मध्यम वर्गीय परिवार अपनी पूजन सामग्री की तैयारियों को लेकर अभी से ही जुट गये हैं. छठ महापर्व में लगने वाले नारियल, सूप, दौरा तथा फल इत्यादि सामग्रियों का दाम आसमान छू रहा है. इन सामग्रियों के दाम ज्यादा होने के बावजूद भी लोग पर्व करने के लिये खरीददारी कर रहे हैं. पर्व करने वाले लोगों का हालत तो खस्ता हो रहा है. वहीं दुकानदार मालामाल हो रहे हैं. एक माह पूर्व से ही शहर समेत पूरे जिले में नारियल का स्टॉक कर लिया गया है. स्टॉक करने के बाद दुकानदार मनमाने ढंग से अपने दामों पर उसको बेच रहे हैं. सूप, दौरा का भी यही हाल कमोबेश है.
हजारों श्रद्धालुओं ने काढ़ागोला गंगा में लगायी डुबकी : बरारी. छठ महापर्व को लेकर छठव्रती गंगा स्नान करने के लिए काढ़ागोला गंगा घाट बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं. श्रद्धालुओं की अपार भीड़ गंगा तट पर पहुंच कर स्नान व पूजा पाठ कर रही हैं. पानी में करंट तेज रहने के बावजूद श्रद्धालुओं की आस्था देखते ही बन रही है. काढ़ागोला घाट पर मेला का आलम है. एेतिहासिक काढ़ागोलाघाट में छठ पूजा के स्नान को हजारों श्रद्धालुओं ने बुधवार को गंगा में डुबकी लगायी. प्रखंड मुख्यालय से काढ़ागोलाघाट छोटी गाडियों व पैदल चलने वाले लोगों की लंबी भीड़ से ट्रैफिक नियंत्रण में कठिनाई हो रही है. गंगा घाट पर सैकड़ों दुकाने सजी है. गाडियों को आधा किलोमीटर पीछे ही रोक दिया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें