कटिहार : लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर तैयारी जोर शोर पर शुरू हो चुकी है. शुक्रवार को नहाय खाय(कद्दू भात) होने की वजह से बुधवार से ही कद्दू की बिक्री शुरू हो गयी है. जबकि श्रद्धालु व छठव्रती महिलाएं भी छठ पूजा को लेकर खरीदारी को अंतिम रूप देने में जुट गये हैं.
Advertisement
नहाय-खाय कल, तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटे श्रद्धालु
कटिहार : लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर तैयारी जोर शोर पर शुरू हो चुकी है. शुक्रवार को नहाय खाय(कद्दू भात) होने की वजह से बुधवार से ही कद्दू की बिक्री शुरू हो गयी है. जबकि श्रद्धालु व छठव्रती महिलाएं भी छठ पूजा को लेकर खरीदारी को अंतिम रूप देने में जुट गये हैं. […]
शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के प्रमुख बाजारों में छठ पूजन सामग्री की खरीदारी को लेकर बुधवार से भीड़ जुटने लगी है. शहर के न्यू मार्केट में कद्दू सहित अन्य सामग्रियों की खरीदारी में लोगों की भीड़ लगी रही. बीस रूपये से चालीस रूपये तक कद्दू की बिक्री की जा रही है. शुक्रवार को नहाय खाय के साथ लोक आस्था के महापर्व छठ की शुरूआत हो जायेगी.
शनिवार को खरना होगा. जबकि रविवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्ध्य दिया जायेगा. सोमवार को उदीयमान सूर्य को अर्ध्य देने के साथ ही लोक आस्था के इस महापर्व का समापन हो जायेगा. इस बीच गंगा, कोसी व महानंदा जैसी प्रमुख नदियों में स्नान को लेकर बुधवार को भी श्रद्धालु व छठव्रतियों की भीड़ लगी रही.
खासकर मनिहारी के गंगा तट, काढ़ागोला के गंगा तट, कुरसेला में कोसी नदी तथा झौआ व कल्याणी में महानंदा नदी में स्नान को लेकर लोगों की भीड़ उमड़ने लगी है. गुरुवार को अत्यधिक भीड़ होने की संभावना है, क्योंकि यहां दूर दूर से श्रद्धालु स्नान करने आते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement