कटिहार : नगर थाना क्षेत्र के तीनगछिया में गुरुवार को पारिवारिक क्लेश में 20 वर्षीया एक युवती ने गले में फंदा डाल कर आत्महत्या कर ली. परिजनों ने घटना की सूचना नगर थानाध्यक्ष को दी. जानकारी मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
परिजनों के बयान पर नगर थाने में यूडी केश के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में कर रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, तीन गछिया निवासी अर्जुन राम की पुत्री ने पारिवारिक कलह में घर के कमरे को बंद कर गले में फंदा डाल कर आत्महत्या कर ली. जानकारी मिलते ही परिजनों ने उसे फंदे से उसे नीचे उतारा व घटना की जानकारी नगर थाना पुलिस को दिया. इस घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.