कदवासोनैली : बाजार स्थित राज लक्ष्मी होटल में सिलिंडर फटने से हुई अगलगी की घटना में मरने वालों की संख्या तीन हो गयी है. अगलगी में झुलसे कैलाश पासवान की पीएमसीएच में इलाज के दौरान मौत हो गयी. गांधीनगर सोनैली ग्राम निवासी कैलाश पासवान (48) राजलक्ष्मी होटम में काम करता था. सोनैली स्थित राज होटल में गैस सिलिंडर से अगलगी की घटना में कैलाश गंभीर रूप से झुलस गये थे. उन्हें पटना रेफर किया गया था. देर शाम तक उनके निवास स्थान गांधी नगर शव पहुंचे की सूचना है.
कैलाश अपने पीछे पत्नी गौरी देवी, तीन पुत्र को छोड़ गये हैं. कैलाश की मौत की खबर सुनकर दहाड़ मार कर रोने लगे. विदित हो की सोनैली अग्निकांड में अब तक एक बच्ची राजलक्ष्मी सहित तीन लोगों की मौत हो चुकी है. अन्य मरने वालों में पांच वर्षीय राज लक्ष्मी, अशोकनगर निवासी राम पुनीत साहनी की पत्नी लीला देवी है. वहीं गंभीर रूप से झुलसे विनोद साह का इलाज पटना में ही चल रहा है. बहरहाल इस घटना को लेकर अब भी सोनैली एवं इसके आसपास के गांवों के लोगों में दहशत का माहौल है. उक्त तीनों मृत के परिजनों में मातमी सन्नाटा छाया हुआ है. घटना की खबर पर नेता प्रतिपक्ष डॉ प्रेम कुमार, पूर्व सांसद निखिल कुमार चौधरी, भाजपा के पूर्व जिला अधयक्ष चंद्रभूषण ठाकुर, भाजपा नेता विपिन बिहारी साह, पूर्व प्रखंड प्रमुख रवि कुमार साह, पूर्व मंत्री हिमराज सिंह, राजद प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप विश्वास, पैक्स अध्यक्ष निजाम राही, जद यू प्रखंड अध्यक्ष बिजय कुमार दास आदि ने मृत के घर पहुंचे व परिजनों को सांत्वना दी.