23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परफॉर्म करें, नहीं तो कार्रवाई को तैयार रहें

तल्ख तेवर . क्राइम मीटिंग में एसपी ने दी हिदायत एसपी ने बैठक में जहां दुर्गापूजा व मुहर्रम सकुशल संपन्न होने पर पुलिस अधिकारियों की पीठ थपथपायी, वहीं मामलों के निष्पादन में शिथिलता पर सुधर जाने की हिदायत भी दी. कटिहार : एसपी डॉ सिद्धार्थ मोहन जैन ने शनिवार को जिले के पुलिस पदाधिकारियों के […]

तल्ख तेवर . क्राइम मीटिंग में एसपी ने दी हिदायत

एसपी ने बैठक में जहां दुर्गापूजा व मुहर्रम सकुशल संपन्न होने पर पुलिस अधिकारियों की पीठ थपथपायी, वहीं मामलों के निष्पादन में शिथिलता पर सुधर जाने की हिदायत भी दी.
कटिहार : एसपी डॉ सिद्धार्थ मोहन जैन ने शनिवार को जिले के पुलिस पदाधिकारियों के साथ क्राइम मीटिंग की. इस क्रम में एसपी ने जिले में होने वाली अपराधिक घटनाओं जैसे लूट, हत्या, डाकाजनी, छिनतई, दहेज उत्पीड़न में हत्या सहित अन्य मामलों को लेकर थानावार घटनाओं की समीक्षा की. एसपी ने कुछ थानाध्यक्ष व पुलिस पदाधिकारियों को कांड के निष्पादन व आरोपित की गिरफ्तारी में शिथिलता बरतने पर फटकार लगाते हुए अपराध पर अंकुश लगाने का निर्देश दिया.
एसपी ने कहा कि जिले में बेहतर पुलिसिंग को लेकर दिवा व रात्रि गश्ती का सही से पालन हो. पुलिस पदाधिकारी व बल चुस्ती से अपने कार्य का निर्वहन करें. श्री जैन ने कहा कि जिले में हर हाल में विधि व्यवस्था सुढृढ होनी चाहिए. जघन्य कांड के मामले में जेल में बंद विचाराधीन कैदियों का स्पीडी ट्रायल कराने को लेकर चार्ज शीट, डायरी न्यायालय में प्रस्तुत करें. स्पीडी ट्रायल को लेकर गवाही की प्रक्रिया भी शीघ्र करायें, ताकि जघन्य कांड के आरोपितों की सजा मुकर्रर हो पाये. एसपी ने जिले में शांतिपूर्ण व सोहार्द वातावरण में मुहर्रम संपन्न कराने को लेकर जिले के सभी पुलिस पदाधिकारियों पीठ थपथपायी.
एसपी ने कहा कि कटिहार पुलिस ने पूरे सूबे में मिशाल कायम की है. इसमें कटिहार की जनता का भी अहम सहयोग रहा है. मौके पर एएसपी छोटेलाल प्रसाद, एसडीपीओ लाल बाबू यादव, बारसोई एसडीपीओ चंद्रिका प्रसाद, नगर थाना प्रभारी महफूज आलम, इंस्पेक्टर मोहन कुमार सिंह, अनिल कुमार यादवेंदू, सहायक थानाध्यक्ष विनोद सिंह, मनसाही थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, कोढ़ा थानाध्यक्ष अजित कुमार सहित अन्य अधिकारी थे.
सुधानी कचना व सेमापुर ओपी प्रभारी से मांगा स्पष्टीकरण : एसपी डॉ जैन ने कहा कि सेमापुर ओपी प्रभारी अमृत कुमार को मोहन ठाकुर को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया था. बावजूद सेमापुर ओपी प्रभारी उसकी गिरफ्तारी सुनिश्चित नहीं कर पाये. इस वजह से एसपी ने उन्हें पांच दिन का समय दिया है. एसपी ने कहा कि अगर पांच दिनों के अंदर उक्त आरोपित की गिरफ्तारी सुनश्चित नहीं होती है, तो विभागीय कार्रवाई के लिए तैयार रहें. कचना व सुधानी ओपी से भी स्पष्टीकरण मांगा गया है.
एसपी डॉ सिद्धार्थ ने कहा कि आइजी दरभंगा प्रक्षेत्र का निर्देश है कि थाने में दर्ज होने वाले प्रथम दिन के केस के आइओ थानाध्यक्ष होंगे. बावजूद कचना व सुधानी ओपी प्रभारी थाने में पदस्थापित अवर निरीक्षक व सहायक अवर निरीक्षक को आइओ बनाते हैं. जघन्य कांड के मामलों में भी इन थाना के ओपी प्रभारी स्वयं केस इन्वेस्टीगेट नहीं करते हैं. आखिर क्यों न इनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें