कटिहार : जिले के मनिहारी प्रखंड अंतर्गत बलदेव प्रसाद शुकदेव प्रसाद उच्च विद्यालय मनिहारी का नाम शहीद शंभु कुमार के नाम से करने की कार्रवाई प्रारंभ करने का आदेश विद्यालय के प्रधानाध्यापक को दिया गया है. डीइओ श्रीराम सिंह ने उक्त विद्यालय के प्रधानाध्यापक को इस आशय से संबंधित पत्र लिखा है.
डीइओ ने प्रधानाध्यापक को पत्र जारी करते हुए कहा है कि देश के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले सीमा सुरक्षा बल के एक कार्मिक आरक्षी शंभु कुमार बीपीएसपी विद्यालय के छात्र रहे हैं. वह निश्चय ही विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा के स्रोत होंगे. राज्य के इन वीर सपूतों को सम्मानित करने के उद्देश्य से उक्त विद्यालय में 21 अक्तूबर को श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन भी किया जाना है. डीइओ ने अपने पत्र में कहा है कि गृह मंत्री भारत सरकार के निर्देश के अनुरूप उक्त विद्यालय का नाम परिवर्तित करके शहीद के नाम पर किये जाने से संबंधित आदेश मिला है.
इस लिए सक्षम उच्चाधिकारियों की अनुमति प्राप्त कर शहीद की याद में उक्त विद्यालय का नाम रखे जाने का प्रस्ताव से संबंधित सूचना संबंधित उप महानिरीक्षक को नियमानुसार भेजें. साथ ही विद्यालय में श्रद्धांजलि सभा समारोह के आयोजन की सूचना भी संबंधित उप महानिरीक्षक को दें. ताकि शहीद आरक्षी शंभु कुमार के फोटो प्रशस्ति पत्र के साथ केंद्र के प्रतिनिधि द्वारा संपर्क किया जा सके.