31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कटिहार : तेंदुए के बच्चे को ग्रामीणों ने मार डाला

मारे गये तेंदुए के बच्चे को दिखाते ग्रामीण. बरारी : गंगा नदी में बहते हुए बुधवार की सुबह 9.30 बजे बरारी प्रखंड के दियारा क्षेत्र गुरुमेला बहियार में एक तेंदुए का बच्चा पहुंच गया. जैसे ही ग्रामीणों को इसकी जानकारी मिली हो-हल्ला मचाते हुए लोगों ने उसे घेर लिया व पीट-पीट कर मार डाला. मारे […]

मारे गये तेंदुए के बच्चे को दिखाते ग्रामीण.

बरारी : गंगा नदी में बहते हुए बुधवार की सुबह 9.30 बजे बरारी प्रखंड के दियारा क्षेत्र गुरुमेला बहियार में एक तेंदुए का बच्चा पहुंच गया. जैसे ही ग्रामीणों को इसकी जानकारी मिली हो-हल्ला मचाते हुए लोगों ने उसे घेर लिया व पीट-पीट कर मार डाला. मारे गये तेंदुए के बच्चे को देखने के लिए मौके पर क्षेत्र के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. घटना के तीन घंटे बाद
कटिहार : तेंदुए के…
बरारी पुलिस मौके पर पहुंची और उसे उठा कर थाने लायी. घटना की जानकारी पुलिस व स्थानीय लोगों द्वारा वन विभाग को दी गयी, लेकिन कोई भी पदाधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे.
बाघ-बाघ चिल्लाते हुए भागे लोग
प्रखंड के गुरुमेला पंचायत के गंगा दियारा में लगभग तीन फिट का एक तेंदुआ गंगा में बहते हुए पहुंच गया था. गुरुमेला बहियार के खेत, खलिहान में जलावन चुुन रहे किसान-मजदूरों ने उसे देखा, तो बाघ-बाघ चिल्लाते हुए वहां से भाग खड़े हुए. इसके बाद मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण लाठी, भाला आदि हथियारों के साथ जुट गये और उसे बाघ का बच्चा समझ कर घेरकर पानी में घुसाया और फिर चारों ओर से घेर कर उसे मार डाला. इस बीच लोगों को जब लगा कि उनसे अपराध हो गया है, तो वे कुछ भी बताने से कतराने लगे. बरारी थानाध्यक्ष नरेश कुमार घटना के घंटों बाद मौके पर पहुंचे और तेंदुए के शव को थाने ले आये. वहां भी उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गयी थी. हर तरफ यही शोर था कि बाघ के बच्चे को मार दिया गया है.
ग्रामीणों ने जिस जानवर को मारा है, वह फिशिंग कैट का बच्चा है. मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद जो भी आवश्यक कार्रवाई होगी, की जायेगी.
बीबी सिंह, डीएफओ
गंगा में बह कर गुरुमेला बहियार पहुंच गया था
बाघ का बच्चा समझ मार डाला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें