कटिहार : खिलौना व्यवसायी पवन अग्रवाल के यहां हुई लूट को लेकर जिला कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल जिलाध्यक्ष प्रेम राय के अगुवाई में पीिड़त व्यवसायी से मिला. प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि दिनदहाड़े हुई ऐसी घटना से व्यवसायी सकते में है. पर महागंठबंधन की सरकार में घबराना नहीं है. पुलिस कार्रवाई कर रही है.
जल्द ही अपराधी सलाखों के पीछे होंगे. जिस वक्त जिला कांग्रेस की टीम व्यवसायी से मुलाकत कर रही थी, उसी वक्त पुलिस भी जांच करने पहुंची थी. इसके बाद टीम बरमसिया ब्रम्हचारी रोड स्थित व्यवसायी रविप्रकाश चौधरी के यहां हुई गोलीबारी की घटना को लेकर उनके परिवार से मुलाकात की. कांग्रेस नेताओं ने एसपी से पेट्रोलिंग व्यवस्था सुदृढ़ करने की बात कही. प्रतिनिधिमंडल में जिला कोषाध्यक्ष गोपाल सोनी, इंटक अध्यक्ष विकास सिंह, जिला सचिव राकेश यादव, विपीन चौधरी शामिल थे.