कटिहार : शहर के व्यस्ततम इलाका राजहाता में जिस खिलौना व्यवसायी पवन अग्रवाल के घर में दिनदहाड़े अपराधियों ने लाखों की लूट की वारदात को अंजाम दिया. उसी पवन अग्रवाल की दुकान में वर्ष 2015 में भयानक आग लगी थी. इसमें उन्हें लाखों की क्षति का अनुमान लगाया गया था. सर्वाधिक नुकसान पवन अग्रवाल को ही हुआ था.
मंगलवार को फिर उनके घर में लाखों की लूट से पवन अग्रवाल व उनका परिवार सदमे में है. पुलिस लूट की घटना को लेकर मामले की सघनता से जांच कर रही है. समाचार लिखे जाने तक पीड़ित व्यवसायी की ओर से नगर थाने में किसी प्रकार का लिखित आवेदन नहीं दिया गया था. आवेदन के बाद ही लूट की सही राशि व कुल कितने की लूट है यह पता चल पायेगा. फिलहाल पवन अग्रवाल की पत्नी के बयान के अनुसार, एक गले की चेन, कान बाली सहित अन्य आभूषण को अपराधी लूटकर फरार हो गये.