Advertisement
अलग-अलग जगहों पर डूबने से तीन की मौत
जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में शुकवार को तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गयी. घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. कटिहार : शहर के लिलयाही वार्ड नंबर 11 के निवासी रोहित पासवान का 10 वर्षीय पुत्र गोलू शुक्रवार की शाम कारी कोसी नदी में साथियों के साथ स्नान […]
जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में शुकवार को तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गयी. घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
कटिहार : शहर के लिलयाही वार्ड नंबर 11 के निवासी रोहित पासवान का 10 वर्षीय पुत्र गोलू शुक्रवार की शाम कारी कोसी नदी में साथियों के साथ स्नान करने गये एक बच्चा का पैर फिसल कर गहरे पानी में चले जाने की वजह से डूबने से मौत हो गयी. देर शाम को काफी खोजबीन के बाद शव को गहरे पानी से निकाला गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार रोहित पासवान का 10 वर्षीय पुत्र गोलू कुमार अपने साथियों के संग शाम में कारी कोसी नदी में स्न्नान करने गया था. इसी दौरान पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चला गया. बच्चे को डूबते देख बच्चों ने शोर मचाना शुरू किया. लेकिन तब-तक गोलू डूब चुका था. घटना की सूचना मिलते ही बच्चे के पिता रोहित पासवान सहित मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंचे. काफी खोजबीन के बाद देर शाम को बच्चे का शव बरामद हुआ. घटना की खबर पर पूर्व लोजपा नेता समरेंद्र कुणाल सहित बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हुए थे. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है.
नहाते वक्त नदी में समा गयी किशोरी : बारसोई. प्रखंड के बलतर पंचायत स्थित करीमगंज गांव में नदी में स्नान करने के क्रम में विनय गोस्वामी की 13 वर्षीया पुत्री मामुनि कुमारी की मौत शुक्रवार को हो गयी.
मौत की खबर से गांव में सन्नाटा छा गया. खबर सुनकर गांव वाले घटनास्थल पर पहुंचे व नदी से बच्ची के शव को निकाला. घर पर बच्ची के शव को देखते ही कोहराम मच गया. सभी रोने बिलखने लगे. घटना की सूचना मिलते ही एसडीओ फिरोज अख्तर, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि मो जिन्ना मौके पर पहुंचे. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. एसडीओ पीड़ित परिजनों को हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement