कटिहार : समाहरणालय स्थित डीएम वेश्म में जिला पदाधिकारी ललन जी की अध्यक्षता में बाढ़ राहत को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. प्रखंड के नोडल पदाधिकारी व बैंक कर्मियों के साथ हुयी इस बैठक में डीएम ने प्रखंडवार आरटीजीएस के माध्यम से नगद भुगतान व खाद्यान्न के बदले अनुदान राशि वितरण की समीक्षा की.
बैठक में महानंदा व गंगा नदी से जिले के विभिन्न प्रखंडों में हुयी बाढ़ के बाद किये गये राहत कार्यो पर चर्चा की गयी. महानंदा नदी से जिन प्रखंडों में बाढ़ आयी थी उन प्रखंडों में 24 सितम्बर तक मुफ्त सहायता (जीआर) राशि आरटीजीएस के माध्यम से भेजने का निर्देश डीएम ने दिया. गंगा नदी की वजह से जिन प्रखंडों में बाढ़ आयी, उन प्रखंडों में जीआर के लिए सर्वे का कार्य 25 सितम्बर तक पूरा करने का निर्देश दिया है.
प्रभावित क्षेत्रों के बैंक कर्मियों को निर्देश दिया कि आरटीजीएस के तहत प्रभावित लोगों को राशि स्थानांतरण करने में तत्परता दिखाये. डीएम ने जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक बी पी कुशवाहा को स्पष्ट निर्देश दिया कि जीआर राशि आरटीजीएस के माध्यम से प्रभावित लोगों के खाते में भेजने के लिये ठोस पहले करें. डीएम ने नोडल पदाधिकारी व बैंकर्स को स्पष्ट निर्देश दिया कि दशहरा से पहले जीआर की राशि लाभुक के खाते में हर हाल में भेजना सुनिश्चित करें. बैठक में आपदा प्रबंधन प्रशाखा के वरीय उप समाहर्ता डा. मनोज कुमार झा ने जीआर से संबंधित अद्यतन स्थिति से अवगत कराया. बैठक में डीडीसी मुकेश पाण्डेय, अपर समाहर्ता जफर रकीब, डीडब्लूओ पवन कुमार मिश्रा, सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक अक्षय रंजन सहित विभिन्न प्रखंड के नोडल पदाधिकारी व बैंकर्स उपस्थित थे.