कटिहार : कटिहार-पूर्णिया मुख्य मार्ग पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भसना चौक के समीप कटिहार से पूर्णिया गुलाबबाग जा रहे दो मक्का व्यवसायियों से सोमवार की सुबह करीब सात बजे हथियार के बल पर दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने 2.30 लाख की लूट ली व फरार हो गये. घटना की जानकारी मिलते ही एसपी के निर्देश पर कटिहार पुलिस ने सीमा क्षेत्रों की नाकेबंदी की, लेकिन अपराधी भागने में सफल रहे.
Advertisement
दो मक्का व्यवसायी से 2.30 लाख लूटे
कटिहार : कटिहार-पूर्णिया मुख्य मार्ग पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भसना चौक के समीप कटिहार से पूर्णिया गुलाबबाग जा रहे दो मक्का व्यवसायियों से सोमवार की सुबह करीब सात बजे हथियार के बल पर दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने 2.30 लाख की लूट ली व फरार हो गये. घटना की जानकारी मिलते ही […]
प्राप्त जानकारी के अनुसार सहायक थाना क्षेत्र के हवाई अड्डा चौक निवासी भरत जायसवाल व परमेश्वर सिंह बाइक से खरीदारी को गुलाबाग मंडी जा रहे थे. इसी क्रम में भसना चौक के समीप दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने हथियार के बल पर उन्हें रोक लिया. इसके बाद भरत जायसवाल से 1.95 लाख रुपये व परमेश्वर सिंह के पास से 35 हजार रुपये लूट कर फरार हो गया. घटना की जानकारी व्यवसायियों ने पुलिस को दी.
जानकारी मिलते ही एसपी डॉ सिद्धार्थ मोहन जैन के निर्देश पर जिले के सभी थाना पुलिस को अलर्ट कर सीमा क्षेत्र की नाकेबंदी कर दी गयी. इसके बावजूद अपराधी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा.
पीड़ित व्यवसायी ने मुफस्सिल थाना में चार अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. मुफस्सिल पुलिस ने घटना को लेकर छापेमारी तेज कर दी है.
दो मक्का व्यवसायी…
हवाई अड्डा चौक पर है थोक दुकान
हवाई अड्डा चौक निवासी परमेश्वर सिंह व भरत जायसवाल दोनों की हवाई अड्डा चौक पर थोक व खुदरा किराना दुकान है. दोनों मक्का का भी व्यवसाय करते हैं. गुलाबबाग मंडी परमेश्वर व भरत दोनों को जाना था. इस कारण दोनों ने एक ही मोटरसाइकिल से गुलाबबाग जा रहे थे. दोनों सुबह सात बजे ही घर से निकल गये थे. पीड़ित व्यवसायी के भाई ज्ञानचंद जायसवाल व पीड़ित
व्यवसायी भरत ने बताया कि अपराधी संभवत: कटिहार से ही दो मोटरसाइकिल एक पल्सर व दूसरा अपाची में चले थे. भसना के समीप सुनसान देख कर दोनों अपराधियों ने ओवरटेक कर घटना को अंजाम दिया. ज्ञात हो कि दो दिन पूर्व अपराधियों ने भसना चौक के समीप एक मोबाइल दुकानदार के कर्मी से एक लाख तीस हजार की लूट की घटना को हथियार के बल अंजाम दिया था.
कहते हैं एसपी
एसपी डॉ सिद्धार्थ ने कहा कि दो मक्का व्यवसायी से 2.30 लाख रुपये की लूट हुई है. पुलिस ने मामले की जांच आरंभ कर दी है. शीघ्र ही आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर लेगी.
कटिहार-पूर्णिया मार्ग के भसना के समीप बाइक सवार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement