आजमनगर (कटिहार): सालमारी बाजार में शुक्रवार को दिनदहाड़े शिक्षक मो नावेद इकबाल की बाइक की डिक्की तोड़ कर उचक्कों ने दो लाख बीस हजार रुपये उड़ा लिए. यह घटना सालमारी स्थित शिक्षक के भाई के कपड़े की दुकान के आगे हुई. घटना की जानकारी पीड़ित शिक्षक नावेद आलम ने सालमारी पुलिस को दी. सालमारी ओपी प्रभारी अमित कुमार ने तत्काल आसपास के थानाें को अलर्ट करते हुए चौक-चौराहों पर वाहन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया. बाइक सवार उचक्कों के भागने की दिशा में पुलिस ने उनका पीछा भी किया.
पुलिस के पीछा करने के दौरान झौवा स्टेशन के निकट उचक्के एक साइकिल से टकरा कर बाइक सहित गिर गये. इस दाैरान दोनों उचक्के बाइक छोड़ कर भाग निकले. पुलिस ने बाइक को जब्त कर लिया है. इसकी पुष्टि सालमारी ओपी प्रभारी अमित कुमार ने की. भाई की दुकान के सामने घटी घटना पीड़ित शिक्षक के भाई जावेद आलम ने बताया कि नावेद उच्च विद्यालय बलिया बेलौन से सालमारी डाकघर से रुपये निकालने के बाद फिर सालमारी बाजार स्थित सेंट्रल बैंक से रुपये निकाले. बैंक से रुपये निकाल कर वह अपने भाई के कपड़े के दुकान के आगे बाइक खड़ी कर दिये. आशंका जतायी जा रही है कि उचक्कों ने शिक्षक को बैंक से राशि निकालते हुए देखा होगा तथा उनका पीछा बैंक से ही कर रहे होंगे. समाचार लिखे जाने तक मामला दर्ज नहीं हुआ था. पुलिस अपराधियों की पहचान में करने में जुटी थी.