कटिहार : आरपीएफ कमांडेट के निर्देश पर आरपीएफ टीम ने छापेमारी कर 59 बोतल विदेशी शराब को जब्त किया. प्राप्त जानकारी के अनुसार आरीपीएफ कमांडेट मो शाकिब के निर्देश पर एडीएस टीम व कटिहार कार्यालय प्रभारी संजीव कुमार बासु ने हाटेबाजार एक्सप्रेस,
तिनसुकिया राजेंद्र नगर एक्सप्रेस में चेकिंग अभियान चलाकर 59 बोतल रोयल स्टेज के विदेशी शराब को जब्त किया. वहीं 87 बोतल स्प्रीट बरामद किया. वहीं अवध असम एक्सप्रेस के बाथरूम से एक बैग में एक किलो गांजा आरपीएफ ने बरामद किया है. रेलवे प्लेटफार्म पर बरादम की गयी समानों की अनुमानित कीमत लगभग 36900 रूपया है.