मनिहारी: जिला प्रभारी मंत्री सह मत्स्य पशुपालन मंत्री अवधेश कुमार सिंह के मनिहारी पहुंचने पर सोमवार को स्वागत किया गया. महागठबंधन के कांग्रेस, राजद, जदयू नेताओं व कार्यकर्ताओं ने नवाबगंज और मनिहारी अंबेडकर चौक पर फूल माला पहना कर स्वागत किया. प्रभारी मंत्री अमदाबाद में बाढ़ और राहत कार्यों का जायजा के लिए रवाना हुए. अमदाबाद से लौटने के क्रम में मंत्री ने बाघमारा राहत शिविर का जायजा लिया.
मंत्री ने आवश्यक दिशा निर्देश इस दौरान पदाधिकारीयों को दिये. मंत्री राहत शिविर से कोढ़ा विधायक पूनम पासवान के आवास बाघमारा भी पहुंचे. जिला प्रभारी मंत्री अवधेश कुमार सिंह ने कोढ़ा विधायक आवास पर बताया कि बाढ़ पीडितों के लिए राहत शिविर मनिहारी और अमदाबाद में चलाये जा रहे हैं. जो काफी संतोषप्रद है. उन्होंने बताया कि फसल क्षति का सर्वे कराया जा रहा है. फसल क्षति का मुआवजा मिलेगा. प्रभारी मंत्री ने बताया कि बाढ़ का पानी तेजी से घट रहा है. महामारी रोकने के लिए ब्लीचिंग पाउडर का छिडकाव किया जा रहा है. मनिहारी के विस्थापित परिवारों को जल्द भूमि दी जायेगी.