31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब खाली जमीन पर भी लोगों को देना होगा टैक्स

नगर निगम की बैठक में सर्व सम्मति से लिये गये कई निर्णय कटिहार : नगर निगम के सभाकक्ष में शनिवार को मेयर विजय सिंह की अध्यक्षता में नगर निगम की सामान्य बैठक हुई. मुख्य अतिथि सदर विधायक तारकिशोर प्रसाद थे. नगर आयुक्त अजय कुमार ठाकुर ने स्वागत किया. विधायक ने सभी निर्वाचित प्रतिनिधियों को सहयोग […]

नगर निगम की बैठक में सर्व सम्मति से लिये गये कई निर्णय

कटिहार : नगर निगम के सभाकक्ष में शनिवार को मेयर विजय सिंह की अध्यक्षता में नगर निगम की सामान्य बैठक हुई. मुख्य अतिथि सदर विधायक तारकिशोर प्रसाद थे. नगर आयुक्त अजय कुमार ठाकुर ने स्वागत किया. विधायक ने सभी निर्वाचित प्रतिनिधियों को सहयोग का आश्वासन दिया.
बैठक में नगर निगम की खाली जमीन में अब नगरवासियों को टैक्स देना होगा. नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव के पत्र के आलोक में नगर निगम में खाली पड़ी जमीन पर भी टैक्स लेने के लिए आदेश दिया गया है. इसपर मेयर विजय सिंह ने कहा कि 11 सदस्यीय बोर्ड गठित कर मुख्यमंत्री को अवगत करायेंगे. अबतक जिस इलाके में रोड व नाला नहीं बन पाया है. उसकी सूची वार्ड पार्षद से ले ली गयी है. उसी सूची पर रोड नाला का निर्माण होगा.
शहर में 10 जगहोें पर बनाये जायेंगे शौचालय
शहर में दस नये सार्वजनिक शौचालय तथा दस जगह नालों पर चिह्नित कर मूत्रालय बनाये जाने का निर्णय लिया गया. डस्टबीन, लाइट की खरीदारी के लिए विधिवत टेंडर निकाला जायेगा. शहर में कचरे की समस्या से निबटने के लिए कचरा प्रबंधन की तरफ से 18 एकड़ जमीन ली गयी है, जिस पर कचरा फेंका जायेगा. कर्मियों की कमी को देखते हुये बाजार से दैनिक मजदूरी पर सौ मजदूरों को रखकर कमी पूरी की जायेगी.
सफाईकर्मियों की बढ़ायी जायेगी संख्या
दुर्गापूजा व बकरीद को देखते हुए प्रत्येक वार्ड में सफाई कर्मी की संख्या बढ़ायी जायेगी. गलियों में रोशनी की व्यवस्था की जायेगी. ताकि आम लोगों को दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े. सर्वसम्मति से सभी सदस्यों ने उपरोक्त सभी प्रस्ताव को ध्वनिमत से पारित कर दिया. इस अवसर पर उप मेयर मंजूर खान, वार्ड पार्षद निशि महतो, कंचन महतो, शिवराज पासवान, अरुण यादव, अनुराधा, किशन बजाज, उमेश चौधरी, कृष्णा सिंह, सुधा महतो, मुसर्रत खातून, विमल सिंह बेगानी, कमल दास, गीता देवी, जुलेखा परवीन इत्यादि लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें