कोढ़ा (कटिहार) : कोढ़ा थाना क्षेत्र के चारका टोला गांव के युवक की अपराधियों निर्ममता पूर्वक हत्या कर शव को केला खेत में फेंक दिया. घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अजित कुमार पुलिस बल के साथ फतवा बहार पहुंचे व छानबीन की. उत्तर सिमरिया पंचायत के वार्ड संख्या 13 चरका टोला गांव निवासी भोला तूरी का पुत्र सपन तूरी (30) को गुरुवार की शाम अपराधियों ने पहले गला रेता फिर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी और शव को फतवा बहियार में केला खेत में फेंक दिया. सुबह जब गांव के लोग खेत खलियान की ओर गये तो शव को केला खेत में देखा और पुलिस को सूचना दी. शव की पहचान होने पर परिजनों की घटना की जानकारी दी गयी.
मौके पर पहुंचे परिजन शव देख दहाड़ मार कर रोने लगे. परिजनों ने बताया कि गुरुवार की शाम दो युवक सपन को अपने साथ ले गये थे. जिन्हें घरवाले नहीं पहचानते हैं. सपन की शादी महज एक वर्ष पूर्व मुनीया के साथ हुई थी. थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद ही घटना के बारे में कुछ पता चल पायेगा. प्रथम दृष्टया देखने से लगता है कि हत्या गोली मारकर या तेज धारदार हथियार से की गयी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं परिजन के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया अपनायी जा रही थी.