बरारी : जनअधिकार पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख पप्पू यादव ने बरारी प्रखंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर पीड़ित परिवार की परेशानी से रूबरू हुये. सांसद पप्पू यादव ने प्रेस को बताया कि कटिहार के बाढ़ क्षेत्रों में एक भी गांव ऐसा नहीं है जो त्राहिमाम नहीं है. सांसद ने कहा कि नदियों को जोड़ना ज्यादा जरूरी है.
जिसमें गंगा, कोसी, महानंदा को जोड़ना होगा. नमामि गंगा योजना से चालीस हजार करोड़ रूपये कहां गया. आज तटबंध मरम्मति व नदियों से गाद नही निकाले जाने की वजह से आज सूबे से बहने वाली क्षेत्र के लिए अभिशाप बन गया है. सांसद ने नीतीश पर कटाक्ष कर कहा कि सड़क पर पिकनीक मनाने लगे. सांसद ने कहा कि नौ बांध टूटा सरकार के मंत्री पर कारवाई क्यों नहीं करती सरकार. पीड़ितों को पानी नहीं दिया, चापाकल नहीं है. सांसद ने कहा यदि नदियों को छोड़कर स्पर को बनाने का काम किया जाय.