एसडीओ ने बाढ़ राहत शिविरों का िलया जायजा
Advertisement
बाढ़ पीड़ितों को समय पर दें नाश्ता व भोजन : एसडीओ
एसडीओ ने बाढ़ राहत शिविरों का िलया जायजा मनिहारी : मनिहारी के चरवाहा विद्यालय, नयाटोला, नवाबगंज में आये बाढ़ से विस्थापित परिवार मुख्य सडक पर शरण लिए हुए है. अनुमंडल प्रशासन की ओर से बाढ़ पीड़ित के लिए राहत शिविर चरवाहा विद्यालय के समीप चलाया जा रहा है. एसडीओ अरूण कुमार सिंह ने बुधवार को […]
मनिहारी : मनिहारी के चरवाहा विद्यालय, नयाटोला, नवाबगंज में आये बाढ़ से विस्थापित परिवार मुख्य सडक पर शरण लिए हुए है. अनुमंडल प्रशासन की ओर से बाढ़ पीड़ित के लिए राहत शिविर चरवाहा विद्यालय के समीप चलाया जा रहा है. एसडीओ अरूण कुमार सिंह ने बुधवार को राहत शिविर का जायजा लिया. शिविर में उस समय नाश्ता मुढी, चना की सब्जी दी जा रही थी. एसडीओ श्री सिंह ने शिविर में उपस्थित पदाधिकारी व सहायक को सही तरीके से शिविर चलाने का सख्त निर्देश दिया. एसडीओ ने कहा कि बाढ़ पीडितों को समय पर नाश्ता व दिन और रात का भोजन मिलना चाहिए.
उन्होंने कहा कि बाढ़ पीडितों की ओर से शिविर में नाश्ते और भोजन को लेकर कोई भी शिकायत सामने आयेगी तो कारवाई की जायेगी. मौके पर बीडीओ श्रीराम पासवान, नगर कार्यपालक पदाधिकारी प्रफुल्ल चंद यादव, सीडीपीओ संगीता कुमारी, समदा विद्यालय की प्रधानाध्यापिका मंगला कुमारी, कृषि समन्वयक नवीन कुमार, पार्षद वकील यादव आदि मौजूद थे. शिविर में मेडिकल टीम के अलावा पशु चिकित्सक की टीम भी उपस्थित थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement