28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर के कई मोहल्लों में भी घुसा बाढ़ का पानी

बाढ़ के पानी से शहर के ललियाही, महंत नगर आदि मोहल्ले प्रभावित हो चुके हैं. बाढ़ का पानी प्रवेश कर जाने से आसपास के कई मोहल्लों में भी दहशत का माहौल है. कटिहार : कारी कोसी नदी का जलस्तर हाइ लेवल से ऊपर होने के बाद शहर के कई मोहल्ले में भी शुक्रवार को बाढ़ […]

बाढ़ के पानी से शहर के ललियाही, महंत नगर आदि मोहल्ले प्रभावित हो चुके हैं. बाढ़ का पानी प्रवेश कर जाने से आसपास के कई मोहल्लों में भी दहशत का माहौल है.
कटिहार : कारी कोसी नदी का जलस्तर हाइ लेवल से ऊपर होने के बाद शहर के कई मोहल्ले में भी शुक्रवार को बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया. इस नदी के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि से शहरी क्षेत्र के कई मोहल्ले बाढ़ के पानी से घिर जायेंगे. फिलहाल बाढ़ के पानी से नगर के ललियाही, महंत नगर आदि मोहल्ले प्रभावित हो चुके हैं. बाढ़ का पानी प्रवेश कर जाने से आसपास के कई मोहल्लों में भी दहशत का माहौल है. उल्लेखनीय है कि पिछले 12 घंटे के दौरान कारी कोसी नदी हाइ लेवल से 69 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है. इस नदी के बांध पर भी पानी का पूरा दबाव बना हुआ है. कभी भी बांध से पानी ओवरफ्लो होकर शहर में तबाही मचा सकता है.
शहर में पानी घुसने से मचा हड़कंप : बाढ़ का पानी शहरी क्षेत्र में घुसने के साथ ही कई मोहल्लों में अफरातफरी मच गयी. खासकर शहर के ललियाही व महंत नगर मोहल्ला में शुक्रवार की दोपहर में बाढ़ का पानी घुसने के बाद इस मोहल्ले के लोगों में हड़कंप मच गया. इस मोहल्ले के समीप बरमसिया, बुद्धुचक, हृदयगंज आदि कई मोहल्ले के लोगों में भी दहशत है. नदी के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि की सूचना से भी लोग भयभीत हैं. शहर के हवाई अड्डा के आगे शवदाह गृह में पानी लबालब हो चुका है. इससे शवों का अंतिम संस्कार करने में भी कठिनाई शुरू हो गयी है.
शहर में तबाही मचाने को आतुर कारी कोसी : अन्य नदियों की तरह शहर किनारे की कारी कोसी नदी भी पूरे शबाब पर है. यह नदी बांध से महज 12-14 इंच नीचे है. विभागीय सूत्रों की मानें, तो नदी का जलस्तर अगर यही रहा, तो कारी कोसी कभी भी ओवरफ्लो हो सकती है. जानकारों की मानें, तो ओवरफ्लो की स्थिति में इस नदी का पानी कटिहार शहरी क्षेत्र में भारी तबहाी मचा सकता है. कारी कोसी नदी का जलस्तर शुक्रवार को हाइ लेवल से 69 सेंटीमीटर ऊपर बह रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें