भूकंप . झटका महसूस होते ही घरों से बाहर भागे लोग, बोले
Advertisement
बाढ़ के बाद डरा रहा भूकंप
भूकंप . झटका महसूस होते ही घरों से बाहर भागे लोग, बोले जिले में बुधवार की शाम करीब 4.10 बजे भूकंप के झटके महसूस किये गये. भूकंप के झटका जैसे ही महसूस हुआ, लोग घरों से बाहर निकल आये. कटिहार : भूकंप के झटके करीब 20 सेकेंड तक महसूस किये गये. रिक्टर स्केल पर भूकंप […]
जिले में बुधवार की शाम करीब 4.10 बजे भूकंप के झटके महसूस किये गये. भूकंप के झटका जैसे ही महसूस हुआ, लोग घरों से बाहर निकल आये.
कटिहार : भूकंप के झटके करीब 20 सेकेंड तक महसूस किये गये. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.8 मापी गयी है. भूकंप का केंद्र म्यांमार बताया गया है. हालांकि भूकंप के झटके से किसी तरह का कोई नुकसान या जानमाल को क्षति नहीं पहुंची है. शाम करीब 4.10 बजे भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग अपने-अपने घरों से निकल गये. हालांकि भूकंप की तीव्रता इतनी कम थी कि बहुत सारे लोगों को इसकी भनक भी नहीं लगी. दूसरे, तीसरे मंजिल पर रहने वालों को भूकंप का झटका ज्यादा महसूस हुआ. इस झटके बाद लोग दहशत में आ गये और खुले में काफी देर तक रहे. जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में बाढ़ से लोगों की स्थिति पहले से खराब है. ऊपर से भूकंप के झटके ने लोगों को पूरी तरह से डरा दिया है.
पिछले वर्ष के भूकंप की याद हो गयी ताजा : वर्ष 2015 में भूकंप के तेज झटके लगातार आते रहे, जिससे लोगों में बहुत दिनों तक डर बना रहा. बुधवार को भूकंप के झटके महसूस होते ही पिछले वर्ष आये भूकंप की याद ताजा हो गयी. लोगों को दहशत सताने लगा कि कहीं पिछले वर्ष की तरह ही बार-बार भूकंप के झटके न आने लगें. पिछले वर्ष भूकंप का केंद्र नेपाल था, जहां भूकंप ने भारी तबाही मचायी थी. नेपाल नजदीक होने की वजह से कटिहार में लगातार कई दिनों तक भूकंप के झटके आते रहे.
एक तरफ बाढ़, तो दूसरी तरफ भूकंप ने डराया : बाढ़ से जिले के चार प्रखंड पूरी तरह से प्रभावित हुए हैं. इनमें अमदाबाद, कुरसेला, बरारी व मनिहारी प्रखंड मुख्य रूप से शामिल है. गंगा में आये भीषण बाढ़ के बाद भूकंप के झटके महसूस होने के बाद बाढ़ग्रस्त क्षेत्र में रहने वालों में दहशत छा गया. लोग परेशान हैं कि यदि ऐसे समय में भूकंप आया, तो कहां भाग कर जायेंगे. चारों ओर पानी ही पानी दिख रहा है. ऐसे में भूकंप आने पर लोग सुरक्षित स्थान पर भी नहीं जा सकते हैं. ऐसे में लोग भगवान से दुआ कर रहे हैं कि अब दूसरी कोई प्राकृतिक आपदा न आये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement