31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ पीड़ितों को मिलेंगे 34 करोड़

राहत. संवाददाता सम्मेलन में बोले डीएम, पीड़ितों को नहीं होगी परेशानी गंगा, कोसी नदी के जलस्तर में हुई वृद्धि के बाद चार प्रखंड के 18 पंचायत बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. इसमें अमदाबाद के छह, मनिहारी के चार, बरारी के पांच व कुरसेला के तीन पंचायत शामिल हैं. बाढ़ से प्रभावित लोगों के लिए चार […]

राहत. संवाददाता सम्मेलन में बोले डीएम, पीड़ितों को नहीं होगी परेशानी

गंगा, कोसी नदी के जलस्तर में हुई वृद्धि के बाद चार प्रखंड के 18 पंचायत बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. इसमें अमदाबाद के छह, मनिहारी के चार, बरारी के पांच व कुरसेला के तीन पंचायत शामिल हैं. बाढ़ से प्रभावित लोगों के लिए चार राहत शिविर सोमवार को शुरू किये गये हैं.
कटिहार : जिले में पिछले दोनों आयी बाढ़ से प्रभावित कुल 56879 परिवारों के लिये बाढ़ राहत के तहत 34 करोड़ 12 लाख 74 हजार रुपये आवंटित कर दिये गये हैं. इसमें से 43326 परिवारों के बीच 25 करोड़ 99 लाख 56 हजार रूपये बैंक खाते के माध्यम से भुगतान कर दिया गया है. जिलाधिकारी ललन जी ने सोमवार की शाम संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व में जिले के कदवा, प्राणपुर, अमदाबाद, बलरामपुर, आजमनगर, डंडखोरा, बारसोई आदि प्रखंडों के प्रभावित परिवारों को चिंहित करने के बाद प्रखंड के नोडल पदाधिकारी व संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा जांच पड़ताल करने के बाद बाढ़ राहत की राशि आवंटित की गयी है. संवाददाता सम्मेलन में पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ मोहन जैन व आपदा के प्रभारी पदाधिकारी मनोज कुमार झा आदि उपस्थित थे.
18 पंचायत बाढ़ से प्रभावित
डीएम ने बताया कि गंगा, कोसी नदी के जलस्तर में हुयी वृद्धि के बाद चार प्रखंड के 18 पंचायत बाढ़ से प्रभावित हुई है. जिसमें अमदाबाद के छह, मनिहारी के चार, बरारी के पांच व कुरसेला के तीन पंचायत शामिल हैं. बाढ़ से प्रभावित लोगों के लिये चार राहत शिविर सोमवार को शुरू की गयी है. तीन राहत शिविर कुरसेला में व एक राहत शिविर बरारी में शुरू की गयी है. राहत शिविर में चिकित्सकों को भी रखा गया है.
साथ ही हैलोजन टैबलेट का भी वितरण किया जा रहा है. प्रभावित परिवारों के पेयजल के लिये तीन चापाकल की व्यवस्था की गयी है. साथ ही बरारी प्रखंड में 200 पैकेट सूखा राशन व 50 पॉलिथीन सीट का वितरण गुरूमेला पंचायत के सीज टोला के प्रभावित परिवारों के बीच किया गया है. डीएम ने बताया कि बाढ़ प्रभावित लोगों के लिये आपदा राहत के तहत हर तरह की सुविधा दी जायेगी. नोडल पदाधिकारी प्रभावित क्षेत्रों में कैंप कर रहे हैं.
कोसी व गंगा में उफान
पत्रकारों से बातचीत करते हुए डीएम ने बताया कि गंगा व कोसी नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रही है. गंगा नदी काढ़ागोला में लाल निशान से 1.45 मीटर उपर बह रही है. वहीं मनिहारी में भी यह नदी उफान पर है. कोसी नदी कुरसेला रेलवे ब्रीज पर खतरे के निशान से दो मीटर उपर बह रही है. डीएम ने बताया कि प्रभावित चारों प्रखंड में 118 नाव का परिचालन किया जा रहा है. इसमें अमदाबाद में 43, मनिहारी में 27, बरारी में 36 व कुरसेला में 12 नाव का परिचालन हो रहा है.
43 हजार 326 परिवारों को दी गयी रािश
प्रेेस कांफ्रेंस में डीएम ने दी कई जानकारी.
डीएम ने बताया कि बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए आपदा राहत के तहत हर तरह की सुविधाएं दी जायेंगी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें