बाढ़ का खतरा. कटरिया के रिंग बांध पर रिवर साईड में कटाव शुरू
Advertisement
स्पर क्षतिग्रस्त, दहशत में जी रहे ग्रामीण
बाढ़ का खतरा. कटरिया के रिंग बांध पर रिवर साईड में कटाव शुरू जिले के सभी प्रमुख नदियों में कोसी नदी का जलस्तर सोमवार को स्थिर रही. जबकि शेष सभी नदियों के जलस्तर में लगातार कमी हो रीही है. जलस्तर में कमी आने के बावजूद कई तटबंधों पर भीषण कटाव शुरू हो गया है. कटिहार […]
जिले के सभी प्रमुख नदियों में कोसी नदी का जलस्तर सोमवार को स्थिर रही. जबकि शेष सभी नदियों के जलस्तर में लगातार कमी हो रीही है. जलस्तर में कमी आने के बावजूद कई तटबंधों पर भीषण कटाव शुरू हो गया है.
कटिहार : 12 घंटे के दौरान गंगा, महानंदा, कारी कोसी व बारंडी नदी के जलस्तर में लगातार कमी दर्ज की गयी है. इन नदियों के जलस्तर में 05-30 सेंटीमीटर तक जलस्तर में कमी हुयी है. जबकि कोसी स्थिर रही है. हालांकि नदियों के जलस्तर में कमी होने के बावजूद कटाव जारी है. इस बीच बेलगच्छी-झौआ-महानंदा दायां तटबंध के बिंदाबाड़ी कटान स्थल को सुरक्षित कर दिया गया है. यहां लगातार निगरानी भी की जा रही है. इधर सोमवार को भी लाभा-चौकिया-पहाड़पुर महानंदा दायां तटबंध के गोविंदपुर रिटायर लाइन के पास 60 मीटर तक कटाव का खतरा मंडरा रहा है. तटबंध से फिलहाल पानी 03-07 मीटर की दूरी पर है. इस बीच आजमनगर के रिंग बांध के स्पर संख्या 56 के नोज के 13 फीट स्लोप एवं एप्रोन के बीच एक्सपोज भाग पर कटाव का खतरा मंडरा रहा है. यहां पर बाढ़ संघर्षात्मक दल के निर्देश पर एनसी कार्य काराया जा रहा है.
वहीं स्पर संख्या 56-62 के बीच पूर्व में कराये गये स्लोपिंग का 10 मीटर की लंबाई तक आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया है. यहां पर भी बालू को बोरे में भरकर एनसी कार्य कराया जा रहा है. इधर बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल काढ़ागोला अंतर्गत कटरिया रिंग बांध के रिवर साईड में पानी की अत्यधिक प्रवाह की वजह कटाव शुरू हो गया है. सोमवार को अधीक्षण अभियंता राजेंद्र प्रसाद मेहता व कार्यपालक अभियंता सहित बाढ़ संघर्षात्मक दल के अध्यक्ष आदि ने कटरिया रिंग बांध के कटाव स्थल का निरीक्षण किया. साथ ही कटाव निरोधक कार्य शुरू करने का निर्देश दिया है. तटबंधों पर हो रहे कटाव व कई तटबंधों पर कटाव का खतरा होने से आस पास के गांव के लोगों में दहशत बना हुआ है. इस बीच नदियों के जलस्तर में कमी के बाद बाढ़ का पानी धीरे-धीरे कम होता जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement