31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

25 लाख का गांजा जब्त

कुरसेला (कटिहार) : एनएच-77 पर बल्थी महेशपुर गांव के कदमगाछ के पास गुरुवार की रात कुरसेला पुलिस ने 25 लाख का 20 बोरा तस्करी का गांजा बरामद किया है. बरामद गांजा का वजन तकरीबन पांच क्विंटल के करीब है. गांजा बरामदगी के साथ पुलिस ने दो बाइक को भी जब्त किया है. मामले में मधेपुरा […]

कुरसेला (कटिहार) : एनएच-77 पर बल्थी महेशपुर गांव के कदमगाछ के पास गुरुवार की रात कुरसेला पुलिस ने 25 लाख का 20 बोरा तस्करी का गांजा बरामद किया है. बरामद गांजा का वजन तकरीबन पांच क्विंटल के करीब है. गांजा बरामदगी के साथ पुलिस ने दो बाइक को भी जब्त किया है. मामले में मधेपुरा जिले के चौसा के नवीन कुमार महतो पिता सिकंदर महतो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
सड़क किनारे रखा था बाेरा : पुलिस सूत्रों के अनुसार, गांजा का यह बड़ा खेप ट्रक से उतार कर सड़क किनारे रखा गया था. थाना गश्ती दल के अनि नारद राम को सड़क किनारे रखे बोरों पर शक हुआ.
उन्होंने थानाध्यक्ष संजय दास को इसकी सूचना दी. सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष ने तलाशी लेने के बाद गांजा के बोरों को जब्त कर लिया. मौके पर मौजूद चौसा के एक युवक को गिरफ्तार किया गया, जबकि दो युवक बाइक छोड़ कर अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकले. बरामद बोरा पूरी तरह सील पैक था. पुलिस के पड़ताल में सभी बोरों में गांजा पाया गया. पुलिस ने गांजा तस्करी से संबंधित कानूनी कारवाई प्रारंभ कर दी थी. नेपाल से गांजा तस्करी कर अन्यत्र स्थान पर ले जाने के लिए यहां लाया गया होगा.
गिरफ्तार नवीन से पूछताछ के बाद चौसा के एक व बल्थी महेशपुर गांव के एक युवक का नाम सामने आया है. क्षेत्र में तस्करी का गांजा इतनी बड़ी मात्रा में पहली बार पकड़ा गया है. पुलिस जब्त बाइक का सत्यापन कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें