31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसपी साहब, कहां है मासूम स्पर्श

दुस्साहस . अपहरण में प्रयुक्त बोलेरो सहरसा से बरामद, बच्ची का सुराग नही पंप मालिक जितेंद्र अग्रवाल की पोती के अगवा होने के चौबीस घंटे बाद भी पुलिस को उसका कोई सुराग नहीं मिला है. हालांकि पुलिस बच्ची की बरामदगी के लिए आसपास के जिलों में लगातार छापेमारी कर रही है. गुरुवार को बच्ची को […]

दुस्साहस . अपहरण में प्रयुक्त बोलेरो सहरसा से बरामद, बच्ची का सुराग नही

पंप मालिक जितेंद्र अग्रवाल की पोती के अगवा होने के चौबीस घंटे बाद भी पुलिस को उसका कोई सुराग नहीं मिला है. हालांकि पुलिस बच्ची की बरामदगी के लिए आसपास के जिलों में लगातार छापेमारी कर रही है. गुरुवार को बच्ची को अगवा करने में प्रयोग में लायी गयी बोलेरो को सहरसा रेल स्टेशन के पार्किंग से पुलिस ने बरामद कर लिया, लेकिन बच्ची का कुछ अता-पता नहीं चला.
कुरसेला : परिजनों ने किसी से दुश्मनी होने से इनकार किया है, इससे फिरौती के लिए बच्ची के अपहरण की आशंका जतायी जा
रही है. पुलिस इस मामले में एनबीआर स्कूल के मैजिक वाहन के चालक मिट्ठु मिश्रा समेत अपहरण करने वाले मिथुन के पिता सोने लाल पासवान व डुमरिया गांव के मनोज पासवान को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. सोनेलाल पासवान भी एनबीआर स्कूल में वाहन चालक है. वहीं डुमरिया गांव से हिरासत में लिया गया युवक मिथुन का करीबी रिश्तेदार है.
सदमे में अग्रवाल परिवार : घटना के बाद से जितेंद्र अग्रवाल का पूरा परिवार सदमे में है. घटना को लेकर जितेंद्र अग्रवाल का एचपी पेट्रोल पंप गुरुवार को बंद रहा. पेट्रोल पंप पर सन्नाटा पसरा रहा. अपह्रत मासूम स्पर्श का स्कूल भी बंद रहा. स्कूल संचालक मनोज चौरसिया ने बताया कि जब तक बच्ची का बरामदगी नहीं हो जाती है, तब तक स्कूल बंद रहेगा. कुरसेला व अयोध्यागंज बाजार में भी चहल पहल कम दिखी. उधर, मासूम बच्ची के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. अपह्रत स्पर्श की मां सपना अग्रवाल बेटी के इंतजार में बदहवास सी हो गयी हैं.
स्पर्श का छोटा भाई भी है, जो समझ तो कुछ नहीं रहा लेकिन लगता था कि उसकी आंखें स्पर्श का ढूंढ़ रही हैं. दरवाजे पर जितेंद्र अग्रवाल के यहां शुभचिंतकों की भीड़ लगी हुई थी. सभी स्पर्श को लेकर परेशान थे. किसी का फोन बजता, तो सभी चौकन्ने हो जाते कि कहीं स्पर्श के बारे में तो कोई खबर नहीं है.
पूरे दिन पुलिस करती रही छापेमारी : पुलिस टीम फारबीसगंज, जोगबनी, सहरसा के कई संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी कर रही है. पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही बच्ची सकुशल बरामद हो जायेगी. पुलिस गुरुवार को विभिन्न स्थानों पर छापेमारी करती रही. सूत्रों के अनुसार बच्ची के बरामदगी के लिए पुलिस की एक टीम सहरसा, सुपौल में छापेमारी कर रही है, जबकि दूसरी टीम अररिया, फारबिसगंज में छापेमारी कर रही है. गुरुवार की रात में कटिहार पुलिस ने सहरसा पुलिस के साथ वहां रेड लाइट एरिया में भी छापेमारी की,लेकिन बच्ची का कोई सुराग नहीं मिला.
कहते हैं एसपी
एसपी डॉ सिद्धार्थमोहन जैन ने कहा कि सहरसा, सुपौल, अररिया सहित नेपाल बॉर्डर पर अलर्ट कर दिया गया है. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी व बच्ची की बरामदगी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. गुरुवार की सुबह सहरसा से अपराधियों द्वारा प्रयोग किया गया बोलेरो को बरामद कर लिया गया है. इसके साथ ही आसपास के जिलों के पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि घटना की जांच करने डीआइजी कुरसेला आ रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें