21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्पर्श को हर हाल में सकुशल घर लाएंगे : डीआइजी

कटिहार : कुरसेला बाजार स्थित पेट्रोल पंप के मालिक की चार वर्षीय पुत्री स्पर्श के अपहरण मामले को लेकर पूर्णिया प्रक्षेत्र के डीआईजी गुरूवार की शाम कुरसेला पहुंचकर मामले की जांच में जुट गये है. इस दौरान एसपी डॉ सिद्धार्थ जैन ने घटना की एक-एक बिंदू की जानकारी डीआईजी को दिया. डीआईजी ने अपहृता के […]

कटिहार : कुरसेला बाजार स्थित पेट्रोल पंप के मालिक की चार वर्षीय पुत्री स्पर्श के अपहरण मामले को लेकर पूर्णिया प्रक्षेत्र के डीआईजी गुरूवार की शाम कुरसेला पहुंचकर मामले की जांच में जुट गये है. इस दौरान एसपी डॉ सिद्धार्थ जैन ने घटना की एक-एक बिंदू की जानकारी डीआईजी को दिया. डीआईजी ने अपहृता के परिजनों से मिलकर उसे आश्वस्त किया कि उसकी पुत्री की हर हाल में पुलिस सकुशल बरामदगी करेगी.

इधर घटना के पश्चात एसपी डॉ सिद्धार्थ मोहन जैन के निर्देश पर कटिहार एसडीपीओ लाल बाबू यादव सहित कई थाना के थानाध्यक्ष व पुलिस पदाधिकारी आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. कटिहार पुलिस ने अपहरण कर फरार होने के लिए जिस बोलेरो गाड़ी का प्रयोग किया था. उसे सहरसा से बरामद कर लिया है. उधर, घटना की जानकारी मिलते ही एसपी डॉ सिद्धार्थ मोहन जैन ने कोसी क्षेत्र के सभी जिलों के पुलिस को अलर्ट कर दिया है. एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ लाल बाबू यादव के नेतृत्व में पुलिस की टीम अररिया,

सहरसा, सुपौल, मधेपुरा सहित अन्य जिलों में पुलिस की सघन छापेमारी जारी है. छापेमारी के दौरान बोलेरो की बरामदगी भी की है. संभवत: गाड़ी को अपराधियों ने पुलिस को भटकानें के लिए सहरसा स्टेशन पर रख छोड़ा हो ताकि पुलिस चकमा खा ले.

टीम गठित कर हो रही छापेमारी
अगवा बच्ची की बरामदगी के लिए पुलिस के दो टीम का गठन किया गया है. यह दोनों पुलिस दल संदेह की दो दिशाओं में बच्ची के बरामदगी की लिए प्रयासरत है. पंप मालिक की पोती के अगवा करने की घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुई है. हर कोई मासूम बच्ची के बरामदगी की दुआ कर रहा है. बच्ची के बरामदगी को लेकर पुलिस की कार्रवाई पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं. सवालों के बीच लोग यह जानना चाह रहे हैं कि अखिर पुलिस की कारवाई बच्ची के बरामदगी के दिशा में कहां तक पहुंची है. कुरसेला में बच्ची के अगवा करने की यह पहली घटना है. अगवा करने के कुछ घंटों तक परिजनों व दूसरे लोगों को सहज अपहरण की घटना पर यकीन नहीं हो रहा था. माना जा रहा था कि बच्ची को ले जाना वाले आसपास मिल जायेंगे. इस वजह से घटना के कई घंटे बाद प्राथमिकी दर्ज हुई. व्यवसायी परिवार से अगवा किये जाने की यह दूसरी घटना है. मासूम स्पर्श के अगवा के कई वर्ष पूर्व आरा मील व्यवसायी संजय चिरानियां को अगवा करने की घटना हुई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें