कटिहार : उत्पाद पुलिस ने आरपीएफ के सहयोग से मनिया रेलवे स्टेशन पर कटिहार राधिकारपुर पैसेंजर ट्रेन में छापेमारी कर 20 लीटर विदेशी शराब के साथ बुधवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया. आरोपियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. उत्पाद अवर निरीक्षक संजय कुमार, आरपीएफ बीजी पोस्ट के कार्यालय प्रभारी बदरे आलम, आरपीएफ अवर निरीक्षक एसके मीणा सहित अन्य ने कटिहार मनिया रेलवे स्टेशन पर राधिकापुर पैसेंजर ट्रेन में छापेमारी की. इस दौरान ट्रेन में दो यात्रियों को दो बैग के साथ पकड़ा गया.
बैग की तलाशी ली गयी, तो उसमें से एक लीटर वाल 20 बोतल विदेशी शराब मिली. प्रभारी बदरे आलम ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में शहरी क्षेत्र के सिंगल टोला निवासी धर्मराज बांसफोड़ पिता गोबर बांसफोड़ तथा दूसरा भानू बांसफोड़ पिता चुन्नू बांसफोड़ हैं. गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि बंगाल से वह शराब लाकर एक हजार रुपये में बेचते हैं. शराबबंदी को लेकर तस्कर अब बच्चों की सहायता ले रहे हैं. आरपीएफ ने जिस भानू को शराब तस्करी के आरोप में पकड़ा है, उसकी उम्र देखने से ही कम लगती है. पर, आरपीएफ ने भानू की उम्र 18 वर्ष दर्शाया है, जबकि भानू अपनी उम्र 16 वर्ष बता रहा था.