बाढ़ की विभीषिका. लगातार हो रहीं डूबने की घटनाएं, नहीं संभल रहे लोग
Advertisement
डूबने से बच्चे समेत पांच की मौत
बाढ़ की विभीषिका. लगातार हो रहीं डूबने की घटनाएं, नहीं संभल रहे लोग िजले में बाढ़ के पानी में डूबने की लगातार घटनाएं हो रही हैं. मंगलवार को भी अलग-अलग जगहों पर डूबने से पांच लोगों की जान चली गयी. डीएम भी लोगों से अपील कर चुके हैं कि बाढ़ के पानी को लेकर खासकर […]
िजले में बाढ़ के पानी में डूबने की लगातार घटनाएं हो रही हैं. मंगलवार को भी अलग-अलग जगहों पर डूबने से पांच लोगों की जान चली गयी. डीएम भी लोगों से अपील कर चुके हैं कि बाढ़ के पानी को लेकर खासकर बच्चों के प्रति सतर्क रहें, बावजूद लोग संभल नहीं रहे हैं.
कदवा : प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर मंगलवार को बाढ़ के पानी में डूबने से दो लोगों की मौत हो गयी है. इसके साथ ही कदवा में बाढ़ के पानी में डूबने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 11 हो गयी. कदवा थाना क्षेत्र के गेठौरा पंचायत के कचौरा निवासी तुरी ऋषि (55) की मौत तेज बहाव वाले गहरे पानी में डूबने से हो गयी. तुरी ऋषि अपने गांव से सोमवार की शाम को खाद लेने चांदपुर बाजार जा रहे थे. कचौरा गांव के समीप तेज बहाव वाले गहरे पानी में वह डूब गये. शव मंगलवार की सुबह लगभग आठ बजे ग्रामीणों ने पानी से निकाला. सूचना पर पूर्व मंत्री हिमराज सिंह, उनके पुत्र राकांपा नेता धनराज सिंह मृत व्यक्ति के घर पहुंचे व परिजनों को सांत्वना देते हुए दाह संस्कार के लिए आर्थिक मदद दी. साथ ही शिशिर कुमार वर्मा से मिल कर आश्रितों को मुवावजा देने का आग्रह किया.
दूसरी घटना मंगलवार को कदवा पंचायत के दोखड़ा ग्राम में हुई. जगदीश केवट का 16 वर्षीय पुत्र राजेश मवेशी के लिए हरा चारा लाने गया था. इसी दाैरान बाढ़ के पानी में डूबने से उसकी मौत हाे गयी. ग्रामीण विजय कुमार केवट ने बताया कि प्रशासन की उदासीनता के कारण राजेश कि मौत हुई है. ग्रामीणों के साथ मिलकर कई बार सीओ शिशिर कुमार वर्मा से नाव की मांग की गयी थी, बावजूद नाव की व्यवस्था नहीं हुई. यदि नाव की व्यवस्था होती, तो राजेश की मौत डूबने से नहीं होती. इधर दोनों के ही परिजनों का घटना के बाद रो-रो कर बुरा हाल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement