आबादपुर : आबादपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों जैसे लगुआ, शिकारपुर, लगुआ दासग्राम एवं चापाखोर में इन दिनों अचानक से बाढ़ के पानी के प्रवेश से हड़कंप मच गया है. उक्त पंचायतों के नदी तट इलाकों एवं निचले भू-भाग पर बसे गावों में बाढ़ के पानी का तेजी से जमावड़ा हो रहा है. इससे सैकड़ों […]
आबादपुर : आबादपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों जैसे लगुआ, शिकारपुर, लगुआ दासग्राम एवं चापाखोर में इन दिनों अचानक से बाढ़ के पानी के प्रवेश से हड़कंप मच गया है. उक्त पंचायतों के नदी तट इलाकों एवं निचले भू-भाग पर बसे गावों में बाढ़ के पानी का तेजी से जमावड़ा हो रहा है. इससे सैकड़ों घर जलमग्न हो रहे है.
उक्त नये इलाकों में अत्यधिक जलजमाव होने से सैकड़ों एकड़ में लगे धान एवं जूट के फसल को बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचने की आशंका है. क्षेत्र में चारों ओर तेजी से पानी फैलने के कारण लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है. इस स्थिति से खासकर मवेशियों का बेहद बुरा हाल है. क्षेत्र के कई स्कूलों में भी इन दिनों बाढ़ के पानी का प्रवेश हो चुका है.
बाढ़ से एनएच 81 का निर्माण कार्य बाधित : प्राणपुर. प्रखंड क्षेत्र के नाथनगर गांव में स्थित बीएलए कंपनी का प्रांगण पूरी तरह से जलमग्न हो गया है. इसके कारण एनएच-81 उच्च पथ का निर्माण कार्य ठप हो गया है. नाथनगर गांव में स्थित बीएलए कंपनी के द्वारा एनएच-81 का निर्माण किया जा रहा था.
कचौरा बांध असामाजिक तत्वों द्वारा काट देने से इस कैंपस में बाढ़ का पानी प्रवेश करने से पूर्णरूपेण जलमग्न हो चुका है. साथ ही एनएच-81 उच्च पथ का निर्माण कार्य पूर्ण ठप पड़ गया है. क्षेत्र के एनएच-81 उच्च पथ के बंगाली टोला खुशहालपुर के समीप डायवर्सन डूबने से बंगाल बिहार जाने वाले यातायात बीते दिनों से बंद है. कंपनी के कर्मी ने बताया कि एनएच-81 उच्च पथ निर्माण कार्य करने वाले पावर मैन, पावर यंत्र एवं मेटल सामग्री को भारी क्षति पहुंची है.