मनिहारी : मनिहारी प्रखंड के बघार पंचायत स्थित मासमारा गांव में बाढ़ के पानी में एक बच्चे की डूबने से मौत हो गयी. अर्जुन यादव का छह वर्षीय पुत्र अंश कुमार बघार में शौच के लिए जा रहा था. इसी दौरान वह बाढ़ के पानी में डूब गया. मृत अंश के पिता दिल्ली में काम […]
मनिहारी : मनिहारी प्रखंड के बघार पंचायत स्थित मासमारा गांव में बाढ़ के पानी में एक बच्चे की डूबने से मौत हो गयी. अर्जुन यादव का छह वर्षीय पुत्र अंश कुमार बघार में शौच के लिए जा रहा था. इसी दौरान वह बाढ़ के पानी में डूब गया. मृत अंश के पिता दिल्ली में काम करते हैं.
घटना की सूचना मिलने पर जिप उपाध्यक्ष अंजली देवी, सीओ चंद्र कुमार, बघार मुखिया रामनिवास यादव, प्रभारी सीआइ सहित थाना से पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे. बघार पंचायत के निचले इलाकों में रविवार शाम से महानंदा नदी का पानी प्रवेश कर रहा है. बघार मुखिया रामनिवास यादव ने घटना पर शोक व्यक्त किया है. मुखिया ने जिला प्रशासन से आर्थिक सहायता मृत बच्चे के परिजनों को देने की मांग की है. इस घटना के बाद बच्चे के माता सहित अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
नहाने के दौरान डूब गया किशोर
प्राणपुर. थाना क्षेत्र के डगरा गांव में शंकर मंडल के पुत्र की बाढ़ पानी में डूबने से सोमवार को मौत हो गयी. इससे गांव में सन्नाटा पसर गया. थानाध्यक्ष परशुराम राय ने बताया कि डगरा गांव के समीप कलवर्ट पर अपराह्न तकरीबन दो बजे गये. स्नान करने करने रूपेश कुमार (13) की डूबने से मौत हो गयी. जिससे सन्हा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिये कटिहार भेजा गया. वहीं मृतक के परिजन एंव गांव में मातम छाया हुआ है.
अंश की मौत के बाद रोते-बिलखते परिजन.
बाढ़ के पानी में बह गया छह वर्षीय बालक
बलिया बेलौन, क्षेत्र के तैयबपुर पंचायत के रैयांपुर बांध डाला के पास पांव फिसल जाने से छह वर्षीय मो समीर की बाढ़ के पानी में डूब जाने से मृत्यु हो गयी. मृतक के पिता मो अनजार ने बताया कि तटबंध के पास डाला के पास बच्चों के साथ खड़ा था. पांव फिसल जाने से बाढ़ के पानी में बह गया. लोग जब तक वहां पहुंचते की उसकी मृत्यु हो गयी. इसकी सूचना बलिया बेलौन थानाध्यक्ष नितेश कुमार चौधरी एवं अनुमंडल पदाधिकारी फिरोज अख्तर को दूरभाष पर दी गयी है. कांग्रेस नेता मो मुनतसीर अहमद ने बाढ़ आपदा के तहत परिजन को चार लाख की सहायता राशि दिये जाने की मांग की है.
महानंदा नदी के तेज धार ने ले ली युवक की जान
आजमनगर. महानंदा नदी की तेज धार में 22 वर्षीय युवक प्रदीप मंडल पिता डोमाई यादव सिंघौल पंचायत के ओलियाग्राम निवासी की मौत सोमवार को हो गयी. शव बरामदगी के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए कटिहार भेज दिया है. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है.