गंगा, महानंदा व कोसी नदी ने किया लाल निशान को पार
Advertisement
कटिहार में सभी नदियां बौराईं
गंगा, महानंदा व कोसी नदी ने किया लाल निशान को पार कटिहार : जिले की सभी प्रमुख नदियां उफान पर हैं. गुरुवार को जलस्तर में लगातार वृद्धि दर्ज की गयी. गंगा, महानंदा, कोसी, बारंडी व कारी कोसी नदी चेतावनी स्तर व खतरे के निशान को पार कर चुकी हैं. नदियों के बढ़ते जलस्तर व बारिश […]
कटिहार : जिले की सभी प्रमुख नदियां उफान पर हैं. गुरुवार को जलस्तर में लगातार वृद्धि दर्ज की गयी. गंगा, महानंदा, कोसी, बारंडी व कारी कोसी नदी चेतावनी स्तर व खतरे के निशान को पार कर चुकी हैं. नदियों के बढ़ते जलस्तर व बारिश की वजह से गंगा व महानंदा के तटबंधों पर न केवल पानी का दबाव बना हुआ है, बल्कि कई स्थानों पर भीषण कटाव भी हो रहा है. हालांकि स्थानीय बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल द्वारा कटाव को रोकने के लिए संघर्षात्मक कार्य कराया जा रहा है. प्रमुख नदियों के जलस्तर के रफ्तार को देखने से ऐसा लगता है कि अगले दो तीन दिन के भीतर स्थिति भयावह हो सकती है.
12 घंटे में 05-15 सेमी बढ़ा जलस्तर : 12 घंटे के भीतर नदियों के जलस्तर में 05-15 सेंटीमीटर की वृद्धि दर्ज की गयी है. महानंदा नदी झौआ-दिल्ली दिवानगंज-महानंदा बायां तटबंध Âबाकी पेज 13 पर
कटिहार में सभी…
के 25वें किलोमीटर के पास ओवरफ्लो की स्थिति में है. नदी के ओवरफ्लो को रोकने के लिए बोरे में बालू भर कर संघर्षात्मक कार्य युद्धस्तर पर शुरू किया गया है. गंगा नदी के काढ़ागोला के पास स्पर संख्या 11 व 12 के बीच गुमटी टोला लिंक बांध पर लगातार रेनकट जारी है. मनिहारी प्रखंड के केवाला से बाघमारा तक गंगा का कटाव जारी है. अमदाबाद में हरदेव टोला से खट्टी तक भी गंगा मिट्टी को निगल रही है.
पलायन करने लगे लोग : बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के अनुसार, पिछले 12 घंटे से नदियों के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है. कोसी नदी कुरसेला रेलवे ब्रिज पर 95 सेंटीमीटर खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. कारी कोसी, गंगा व महानंदा नदी कई स्थानों पर लाल निशान को पार कर चुकी हैं. नदी किनारे बसे गांव के लोग कटाव व बाढ़ की आशंका को देखते हुए पलायन करने लगे हैं. निचले इलाके में भी पानी पसरने लगा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement