प्रेमिका तीन बच्चों की मां, प्रेमी शादीशुदा ऑटो ड्राइवर
Advertisement
फरार प्रेमी युगल को पकड़ कर ग्रामीणों ने करायी शादी
प्रेमिका तीन बच्चों की मां, प्रेमी शादीशुदा ऑटो ड्राइवर कटोरिया : जिस रिजर्व ऑटो से बाबाधाम गयी, उसी के शादीशुदा ड्राइवर संग तीन बच्चों की मां की आंखें चार हो गयी. दोनों के बीच परवान चढ़ा प्रेम इतना गहरा हो गया, कि दोनों एक-दूसरे के बिना नहीं रह सकने लगे. पहले घर से घंटों बाहर […]
कटोरिया : जिस रिजर्व ऑटो से बाबाधाम गयी, उसी के शादीशुदा ड्राइवर संग तीन बच्चों की मां की आंखें चार हो गयी. दोनों के बीच परवान चढ़ा प्रेम इतना गहरा हो गया, कि दोनों एक-दूसरे के बिना नहीं रह सकने लगे. पहले घर से घंटों बाहर निकल कर दोनों मिले, फिर घर छोड़ कर भागे भी. लेकिन जब दोनों को ग्रामीणों ने पकड़ा, तो उनकी शादी भी करा दी.
आनंदपुर ओपी क्षेत्र के उत्तरी बारणे पंचायत अंतर्गत बगरा गांव स्थित सामुदायिक भवन में प्रेमिका सीता देवी ग्राम कुरावा-देवासी की मांग में प्रेमी आलोक तुरी ग्राम मकना-बीचकौड़ी (कटोरिया) ने सिंदूर भर कर सैकड़ों ग्रामीणों के सामने साथ-साथ जिंदगी बिताने की शपथ भी ली. इस मौके पर प्रेमिका का पति नंदू दास, पिता सुरेश दास, प्रेमी के पिता अशोक तुरी के अलावा मुखिया पप्पू दास, सरपंच हरीश ठाकुर, वार्ड सदस्य सुकदेव प्रसाद यादव आदि मौजूद थे.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बगरा गांव निवासी सुरेश दास की पुत्री सीता देवी की शादी करीब तेरह वर्ष पूर्व देवासी पंचायत के कुरावा गांव निवासी नंदू दास के साथ हुई थी. जिसमें दो पुत्र व एक पुत्री भी है. पिछले चार महीना से सीता देवी एवं मकना गांव के शादीशुदा ऑटो ड्राइवर आलोक तुरी के साथ प्रेम-प्रसंग चलने लगा.
इस क्रम में ससुराल से कई बार बिना बताये ऑटो पर बैठ कर सीता देवी घंटों बाजार के लिए निकल जाती थी. पति या ससुर द्वारा पूछने पर आग-बबूला हो जाती थी. इधर सीता देवी के पिता भी बेटी को बेवजह प्रताड़ित करने का आरोप लगाते रहते थे. अपनी पुत्री का झाड़-फूंक भी कराया. मामला थाना तक पहुंचा,
लेकिन निदान नहीं निकला. पिछले तीन दिनों से फरार प्रेमी-युगल को ग्रामीणों ने भैरोगंज हाई-स्कूल के पास पकड़ा और बगरा गांव लाकर सैकड़ों ग्रामीणों के समक्ष दोनों की शादी करा दी. दोनों ने कोर्ट-मैरेज भी करने का निर्णय लिया है. सीता देवी के तीनों बच्चों को उसके पति नंदू दास व ससुर रखने को तैयार हैं. जिस पर सीता देवी को भी कोई एतराज नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement