31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीविका की महिलाओं ने शराब की भट्ठियों पर बोला धावा

कटिहार के हसनगंज स्थित रामपुर उरांव टोला की घटना भट्ठियां तोड़ी, 175 डिब्बे देसी शराब को किया आग के हवाले हसनगंज (कटिहार) : प्रखंड के रामपुर उरांव टोला में गुरुवार को जीविका स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं ने धावा बोलकर शराब की भट्ठियों को तोड़ दिया तथा बांस व पटुआ खेत में छिपा कर […]

कटिहार के हसनगंज स्थित रामपुर उरांव टोला की घटना

भट्ठियां तोड़ी, 175 डिब्बे देसी शराब को किया आग के हवाले
हसनगंज (कटिहार) : प्रखंड के रामपुर उरांव टोला में गुरुवार को जीविका स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं ने धावा बोलकर शराब की भट्ठियों को तोड़ दिया तथा बांस व पटुआ खेत में छिपा कर रखे गये 175 डिब्बा देसी शराब को सड़क पर उड़ेल कर आग लगा दिया. आक्रोशित महिलाएं हसनगंज थानाध्यक्ष कृष्णा प्रसाद सिंह के साथ रामपुर उरांव टोला पहुंचीं तथा सुल्तान उरांव, सहदेव उरांव, श्रवण उरांव, तेतर उरांव, बिनोद उरांव के घर में चल रही शराब की भट्ठी को तोड़ दिया.
जीविका की महिलाओं…
पुलिस के साथ मिल कर जीविका की महिलाओं ने बड़े पैमाने पर उन लोगों के घर के पिछवाड़े व पटुआ खेत में छिपा कर रखे गये देसी शराब को भी बरामद किया.
महिलाओं ने जताया आक्रोश : मुफस्सिल थानाध्यक्ष रीता कुमारी व अन्य पुलिस की मौजूदगी में जीविका की महिलाओं ने खुलेआम शराब उत्पादन पर आक्रोश प्रकट किया. महिलाओं ने कहा कि गुड़, किसमिस व चावल को सड़ा कर शराब तैयार किया जा रहा है. आक्रोशित जीविकाओं की महिलाओ ने यह भी कहा कि एक तरफ राज्य सरकार बिहार में पूर्ण शराबबंदी का दावा कर रही है, दूसरी तरफ रामपुर पंचायत अंतर्गत उरांव टोला में धड़ल्ले से शराब का निर्माण व बिक्री की जा रही है.
इतने बड़े पैमाने पर शराब की बरामदगी बताती है कि अभी भी बड़े पैमाने पर देसी शराब का अवैध रूप से निर्माण किया जा रहा है. जीविका समूह की मीरा देवी, पुष्पा देवी, वसंती देवी, सीमा देवी, पूनम देवी, संजू देवी, गीता देवी, बुधो देवी, सावित्री देवी, प्रमिला देवी, आशा देवी, सुलेखा देवी, मोफा देवी ने इस मुहिम में अहम भूमिका निभायी.
शराब बेचने वालों की खैर नहीं : जीविका से जुड़ी महिलाओं एवं ग्रामीण महिलाओं ने एलान किया है कि हसनगंज प्रखंड क्षेत्र में कही भी शराब पीने व पिलाने की छूट नहीं दी जायेगी. कहीं भी शराब बेचने की बात सामने आये, तो उन्हें खबर करें. तुरंत शराब को नष्ट किया जायेगा तथा शराब बेचने वालों को जेल की हवा खानी पड़ेगी. ग्रामीण महिलाओं को जागरूक होने का आह्वान करते हुए कहा कि शराब से सबसे अधिक प्रताड़ित महिलाएं ही होती हैं.
सरकार ने सूबे में पूर्ण शराबबंदी की घोषणा की है. इसे लागू करने की दिशा में हर हाल में सभी महिलाओं को आगे आकर काम करना होगा. कई महिलाओं ने बताया कि पति के शराब पीने की वजह से उनका गहने-जेवर तक बिक गये, कई दिन घर के चूल्हे तक नहीं जले. ऐसी स्थिति पुन: उत्पन्न नहीं हो इसके लिए शराब की बिक्री पर हर हाल में रोक लगाना होगा. जीविका की महिलाओं ने एलान किया कि प्रखंड के सभी गांवों में जहां शराब बेचने व पिलाने का दौर अब भी जारी है, वहां प्रदर्शन कर शराब को नष्ट किया जायेगा. इसकी शुरुआत आज से हो चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें