कटिहार : जिला प्रशासन द्वारा मतगणना को लेकर की गयी व्यवस्था के बीच अनाधिकृत रूप से प्रत्याशी के समर्थक मतगणना परिसर में देखे गये. मतगणना कक्ष के कुछ ही दूरी पर प्रत्याशी के समर्थक जमे हुए थे. जैसे ही वार्ड की मतगणना पूरी होने की सूचना मिलती, वैसे ही अधिक वोट लाने वाले प्रत्याशी के समर्थकों में जश्न मनाने की होड़ लग जाती. वहीं पराजित उम्मीदवार व उनके समर्थक मायूसी के साथ चले जाते.
यह क्रम दोपहर के दो बजे तक चलता रहा. जब तक कि सभी वार्डों के परिणाम घोषित नहीं हो गये. हालांकि ऐसे समर्थक मतगणना कक्ष तक सुरक्षा कारणों से नहीं जा पाये थे. परिसर में ही चाय नाश्ता की दुकानें भी लगी थीं. मतगणना कक्ष जाने वाले मुख्य द्वार पर डीइओ श्रीराम सिंह दंडाधिकारी के रूप में तैनात किये गये थे.