कटिहार : शहर के दौलतराम चौक स्थित राधेश्याम सोनी के आभूषण दुकान से लूट मामले में पुलिस ने मंगलवार की रात झारखंड के साहेबगंज से एक अपराधी को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपी राजेश चौधरी उर्फ चतुर ने कहा कि घटना के दौरान नौ अपराधी शामिल थे.
इसमें कुछ बंगाल व झारखंड से आये थे. कुछ झारखंड, तो कुछ बंगाल की ओर फरार हो गये. अन्य अपराधी लूटे के गहने कहां लेकर गये, उसे इसकी जानकारी नहीं है. फिलहाल इस काम के लिए उसे दस हजार रुपये दिया गया था तथा माल बिकने पर शेष राशि देने की बात कही गयी थी. उसने अपना हथियार भी उनमें शामिल अन्य अपराधी को दे दिया था.
एसपी डॉ सिद्धार्थ ने बताया कि सभी अपराधी अलग-अलग राज्य के हैं. लूट की वारदात किसी एक गुट के अपराधियों ने नहीं दी है. बल्कि लाइनर कटिहार व पश्चिम बंगाल के हैं. एसपी डॉ सिद्धार्थ ने कहा कि एएसपी विशाल शर्मा के नेतृत्व में एसडीपीओ लाल बाबू यादव, निरीक्षक बीके सिंह, अवर निरीक्षक अमित कुमार, मुकेश कुमार, सहायक थानाध्यक्ष बिनोद कुमार सिंह, अकमल खुर्शीद सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी को लूट कांड को लेकर सघन छापेमारी कर रही है.