कटिहार : जिले के 235 पंचायतों में पंचायत चुनाव के बाद अब उप मुखिया तथा उप सरपंच के चुनाव को लेकर सरगरमी तेज हो गयी है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी ललन जी ने उप मुखिया व उप सरपंच के निर्वाचन को लेकर तिथि निर्धारित करते हुए निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने का निर्देश सभी निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया है. डीएम द्वारा जारी आदेश में कहा गया है
कि त्रि-स्तरीय पंचायत निकायों के ग्राम कचहरी के निर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाने तथा उप मुखिया एवं उप सरपंच के निर्वाचन किया जाना है. शपथ के तुरंत बाद उप मुखिया व उप सरपंच का निर्वाचन होगा. इसके लिए अलग-अलग प्रपत्र 25 में नामांकन किये जायेंगे. सर्वप्रथम उप मुखिया पद के लिये नामांकन होगा. उप मुखिया के निर्वाचन परिणाम घोषणा होने के पश्चात उप सरपंच का नामांकन पत्र दिया जायेगा.